Coronavirus Impact: भारतीय ओलंपिक संघ ने कर्मचारियों को दी घर से काम करने की मंजूरी, कहा- जोखिम में नहीं डाल सकते

By भाषा | Published: March 19, 2020 02:42 PM2020-03-19T14:42:03+5:302020-03-19T14:42:03+5:30

आईओए ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन गंभीर बनता जा रहा है और हम अपने कर्मचारियों को जोखिम में नहीं डाल सकते।’’

Coronavirus impact: Indian Olympic Association asks staff to work from home | Coronavirus Impact: भारतीय ओलंपिक संघ ने कर्मचारियों को दी घर से काम करने की मंजूरी, कहा- जोखिम में नहीं डाल सकते

Coronavirus Impact: भारतीय ओलंपिक संघ ने कर्मचारियों को दी घर से काम करने की मंजूरी, कहा- जोखिम में नहीं डाल सकते

Highlightsआईओए अपने कर्मचारियों को अगले सप्ताह से घर से काम करने के लिये कहेगा।बीसीसीआई ने अपने कर्मचारियों को 16 मार्च से ही घर से काम करने के लिये कह दिया था।

नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अपने मुख्यालय से अधिकतर कामकाज को बंद करने के लिये तैयार है और वह अपने कर्मचारियों को अगले सप्ताह से घर से काम करने के लिये कहेगा।

आईओए के एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, ‘‘आईओए सोमवार से अपने कर्मचारियों के लिये घर से काम की सुविधा मुहैया कराएगा। हम अभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि घर से सही तरह संचालन के लिये सभी प्रणाली उचित तरीके से काम करें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोरोना वायरस दिन प्रतिदिन गंभीर बनता जा रहा है और हम अपने कर्मचारियों को जोखिम में नहीं डाल सकते।’’ इस महामारी के कारण भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने मुंबई में अपना मुख्यालय अस्थायी तौर पर बंद कर दिया है। बीसीसीआई ने अपने कर्मचारियों को 16 मार्च से ही घर से काम करने के लिये कह दिया था।

Web Title: Coronavirus impact: Indian Olympic Association asks staff to work from home

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे