राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू
By भाषा | Updated: June 4, 2021 21:42 IST2021-06-04T21:42:21+5:302021-06-04T21:42:21+5:30

राउरकेला में देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य शुरू
भुवनेश्वर, चार जून देश के सबसे बड़े बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य यहां शुक्रवार को शुरू हो गया । इस स्टेडियम की दर्शक क्षमता 20000 होगी ।
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बीजू पटनायक यूनिवर्सिटी आफ टेक्नॉलाजी के परिसर में इसका शिलान्यास किया ।
सुंदरगढ जिले के आयुक्त निखिल पवन कल्याण ने ट्वीट किया ,‘‘ बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण कार्य भूमि पूजा के साथ शुरू ।’’
यह स्टेडियम एक साल में बन जायेगा और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम के साथ यहां एफआईएच पुरूष हॉकी विश्व कप 2023 के मैच होंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।