तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, सॉफ्टबॉल में जापान और अमेरिका जीते

By भाषा | Published: July 21, 2021 05:09 PM2021-07-21T17:09:36+5:302021-07-21T17:09:36+5:30

Competitions begin in Tokyo Games, Japan and America win in softball | तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, सॉफ्टबॉल में जापान और अमेरिका जीते

तोक्यो खेलों में प्रतिस्पर्धाएं शुरू, सॉफ्टबॉल में जापान और अमेरिका जीते

फुकुशिमा (जापान), 21 जुलाई (एपी) एक साल के विलंब के बाद तोक्यो ओलंपिक में जब प्रतिस्पर्धाएं शुरू हुईं तो मेजबान जापान ने विजयी शुरुआत करते हुए बुधवार को सॉफ्टबॉल में आस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 8-1 से शिकस्त दी।

मुकाबले का आयोजन लगभग पूरी तरह से खाली स्टेडियम में किया गया। कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रशंसकों के स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध है। महामारी के कारण पिछले साल इन खेलों को स्थगित किया गया था।

जापान और आस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला 30,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में खेला गया लेकिन इस दौरान लगभग 50 ही दर्शक मौजूद थे जिसमें टीम और ओलंपिक अधिकारी तथा मीडियाकर्मी शामिल थे।

जापान की टीम 2008 बीजिंग खेलों में सॉफ्टबॉल में अमेरिका को हराकर जीते स्वर्ण पदक का बचाव कर रही है।

दूसरी तरफ अमेरिका ने भी जीत के साथ शुरुआत करते हुए इटली को 2-0 से शिकस्त दी। बीजिंग ओलंपिक 2008 की अमेरिकी टीम का हिस्सा रही 38 साल की कैट ओस्टरमैन ने टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

जापान ने 2008 अमेरिका को हराकर ही सॉफ्टबॉल का खिताब जीता था। सॉफ्टबॉल और बेसबॉल को 2012 और 2016 खेलों से बाहर कर दिया गया था लेकिन तोक्यो खेलों में इन दोनों प्रतियोगिताओं की वापसी हुई है। इन्हें पेरिस 2024 खेलों में जगह नहीं मिलेगी लेकिन 2028 लॉस एंजिलिस खेलों में शामिल किए जाने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Competitions begin in Tokyo Games, Japan and America win in softball

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे