Commonwealth Games 2022: भारत को दिलाया 20वां स्वर्ण, लक्ष्य सेन ने त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 हराकर स्वर्ण पदक जीता

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 8, 2022 04:47 PM2022-08-08T16:47:49+5:302022-08-08T16:59:43+5:30

Commonwealth Games 2022: विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता लक्ष्य सेन और विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की थी।

Commonwealth Games 2022  badminton player Lakshya Sen beats NG Tze Yong of Malaysia 19-21 21-9 21-16 win Men's Singles gold India records 20th Gold | Commonwealth Games 2022: भारत को दिलाया 20वां स्वर्ण, लक्ष्य सेन ने त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 हराकर स्वर्ण पदक जीता

राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है।

Highlightsराष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत के लिए 20वां गोल्ड है।पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की थी।

Commonwealth Games 2022: भारत के लक्ष्य सेन ने सोमवार को फाइनल में मलेशिया के त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 हराकर राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया है। भारत के लिए 20वां गोल्ड है।

विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता लक्ष्य सेन और विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर काबिज लक्ष्य ने सिंगापुर के जिया के खिलाफ दूसरे गेम में लय गंवा दी। उन्होंने हालांकि वापसी करते हुए पुरुष एकल के सेमीफाइनल में 21-10, 18-21, 21-16 से जीत दर्ज की थी।

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन ने फाइनल में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज करते हुए राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन प्रतियोगिता का क्रमश: महिला और पुरुष एकल का स्वर्ण पदक जीता। दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 13वें नंबर की कनाडा की मिशेल ली को 21-15, 21-13 से हराकर 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में उनके खिलाफ मिली हार का बदला भी चुकता कर दिया। सिंधु ने 2014 में कांस्य पदक जीता था जबकि मिशेल स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहीं थी।

युवा खिलाड़ियों के बीच हुए एकल फाइनल में दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी और विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने पहला गेम गंवाने के बाद जोरदार वापसी करते हुए मलेशिया के दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी त्जे योंग को 19-21, 21-9, 21-16 से हराकर राष्ट्रमंडल खेलों में पदार्पण करते हुए स्वर्ण पदक जीता। 22 साल के योंग के खिलाफ 20 साल के लक्ष्य की यह लगातार तीसरी जीत है।

Web Title: Commonwealth Games 2022  badminton player Lakshya Sen beats NG Tze Yong of Malaysia 19-21 21-9 21-16 win Men's Singles gold India records 20th Gold

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे