नई दिल्ली, 16 अप्रैल: ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 26 गोल्ड समेत कुल 66 मेडल जीते। इसमें 20 सिल्वर और इतने ही ब्रॉन्ज मेडल भी शामिल हैं। भारत ने इन खेलों के आखिरी दिन अपने खाते में एक गोल्ड समेत कुल 7 और मेडल जोड़े और पदक तालिका में तीसरे स्थान पर रहा। इसके साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने मेडल की संख्या 500 के पार पहुंचा दी और ये उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया का पांचवां देश बन गया।
भारत ने अब तक कॉमनवेल्थ गेम्स में 502 मेडल जीते हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया 2416 मेडल जीतकर पहले, इंग्लैंड 2144 मेडल के साथ दूसरे और कनाडा 1519 मेडल के साथ तीसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड 655 मेडल जीतकर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर है।