ओलंपिक ‘प्लेबुक’ का तीसरा संस्करण आने से पहले कोट्स जापान पहुंचे

By भाषा | Published: June 15, 2021 11:53 AM2021-06-15T11:53:42+5:302021-06-15T11:53:42+5:30

Coates arrives in Japan ahead of third edition of Olympic 'playbook' | ओलंपिक ‘प्लेबुक’ का तीसरा संस्करण आने से पहले कोट्स जापान पहुंचे

ओलंपिक ‘प्लेबुक’ का तीसरा संस्करण आने से पहले कोट्स जापान पहुंचे

तोक्यो, 15 जून (एपी) अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष जॉन कोट्स ओलंपिक ‘प्लेबुक’ का तीसरा और आखिरी संस्करण आने से ठीक पहले तोक्यो पहुंच गए हैं ।

कोट्स तोक्यो ओलंपिक के लिये आईओसी के प्रभारी अधिकारी हैं ।जापान में वह काफी विवादित हैं क्योंकि उन्होंने कहा था कि देश में आपात काल होने पर भी स्थगित किये गए ओलंपिक खेल होकर रहेंगे ।

आयोजकों ने आस्ट्रेलिया से कोट्स के यहां पहुंचने की पुष्टि की । वह तीन दिन पृथकवास में रहे । जापान में 20 जून तक आपातकाल की घोषणा की गई है और अब कोरोना संक्रमण दर में कमी के साथ टीकाकरण की रफ्तार तेज हुई है ।

अभी तक पांच प्रतिशत से भी कम जापानियों को टीके लगे हैं । आईओसी का कहना है कि ओलंपिक खेलगांव में रहने वाले 80 प्रतिशत से अधिक को टीके लगेंगे लेकिन यह नहीं बताया कि यह होगा कैसे ।

जापान के चिकित्सा समुदाय ने जोखिम का हवाला देकर ओलंपिक के आयोजन का विरोध किया है । सरकार के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डाक्टर शिगेरू ओमि का कहना है कि महामारी के बीच ओलंपिक कराना असामान्य है ।

ओलंपिक प्लेबुक में खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिये कोरोना संबंधी दिशा निर्देश हैं । इसका दूसरा संस्करण अप्रैल में आया था और तीसरे में भी कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है । इसमें खिलाड़ियों से लेकर मीडया, प्रसारकों और सहयोगी स्टाफ के लिये विस्तार से दिशा निर्देश होंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Coates arrives in Japan ahead of third edition of Olympic 'playbook'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे