छेत्री ने कहा, हमारे खिलाफ अच्छा खेलती है नेपाल की टीम

By भाषा | Published: August 31, 2021 04:09 PM2021-08-31T16:09:45+5:302021-08-31T16:09:45+5:30

Chhetri said, Nepal's team plays well against us | छेत्री ने कहा, हमारे खिलाफ अच्छा खेलती है नेपाल की टीम

छेत्री ने कहा, हमारे खिलाफ अच्छा खेलती है नेपाल की टीम

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को नेपाल के खिलाफ आगामी दो अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैचों में विरोधी टीम से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है।भारत को नेपाल से उसी की सरजमीं पर दो और पांच सितंबर को भिड़ना है।छेत्री ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) से कहा, ‘‘यह एक टीम के रूप में सुधार करने का हमारे पास शानदार मौका है। मौजूदा हालात को देखते हुए मैत्री मैच खेलने का मौका मिलना आसान नहीं था।’’उन्होंने कहा, ‘‘नेपाल महासंघ और सरकार ने हमें खेलने के लिए आमंत्रित किया और इस मौके के लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।’’छेत्री ने कहा, ‘‘नेपाल की टीम कड़ा खेल खेलती है, विशेषकर जब वे हमारे खिलाफ खेलते हैं और दो मैचों में हमारे सामने आने वाली कड़ी चुनौती से हम अच्छी तरह वाकिफ हैं। ’’छेत्री, प्रीतम कोटल और गुरप्रीत सिंह संधू के अलावा मौजूदा भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी सीनियर टीम के साथ नेपाल नहीं गया है। ये तीनों 2015 में नेपाल गए थे जब भारतीय टीम ने 2018 रूस विश्व कप क्वालीफायर के प्ले आफ के लिए क्वालीफाई किया था।छेत्री चौथी बार नेपाल के दौरे पर जाएंगे।मुख्य कोच इगोर स्टिमक ने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतनी उम्मीद करता हूं कि भारी बारिश नहीं हो।’’कोलकाता में तैयारी शिविर के दौरान भी काफी बारिश हुई थी लेकिन स्थिति चिंताजनक नहीं थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Chhetri said, Nepal's team plays well against us

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे