चेन्नई सिटी एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया
By भाषा | Updated: January 29, 2021 20:18 IST2021-01-29T20:18:30+5:302021-01-29T20:18:30+5:30

चेन्नई सिटी एफसी ने इंडियन एरोज को 1-0 से हराया
कल्याणी, 29 जनवरी पूर्व चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी ने शुक्रवार को यहां इंडियन एरोज को 1-0 से हराकर आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में फिर से जीत की राह पकड़ी।
इलवेडिन स्कीरजेल ने 63वें मिनट में हेडर से गोल करके चेन्नई सिटी एफसी को तीन महत्वपूर्ण अंक दिलाये। मैच में अधिकतर समय चेन्नई का दबदबा रहा लेकिन इंडियन एरोज ने उसे बड़े अंतर से जीत दर्ज नहीं करने दी।
चेन्नई सिटी एफसी ने पिछले मैच में ट्राउ के हाथों हार झेलने वाली टीम में पांच बदलाव किये थे जबकि आईजोल एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रा खेलने वाली इंडियन एरोज तीन बदलाव करके मैदान पर उतरी थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।