Champions League: अंतिम 16 मैच 13 और 14 फरवरी को, पिछली बार के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के सामने कोपेनहेगन से, बार्सिलोना और नैपोली में टक्कर, देखें शेयडूल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 18, 2023 06:44 PM2023-12-18T18:44:37+5:302023-12-18T18:45:17+5:30

Champions League: यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) के मुख्यालय में सोमवार को डाले गए ड्रॉ के अनुसार बार्सिलोना का सामना नैपोली से होगा।

Champions League last 16 matches take place 13 and 14 February Copenhagen facing defending champions Manchester City Barcelona and Napoli clashsee schedule | Champions League: अंतिम 16 मैच 13 और 14 फरवरी को, पिछली बार के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी के सामने कोपेनहेगन से, बार्सिलोना और नैपोली में टक्कर, देखें शेयडूल

file photo

Highlightsपिछली बार फाइनल में पहुंचने वाले इंटर मिलान का एटलेटिको मैड्रिड से होगा।पोर्टो का आर्सेनल, पीएसवी आइंडहोवेन का बोरुसिया डॉर्टमुंड और लाजियो का बायर्न म्यूनिख से मुकाबला होगा।चैंपियंस लीग के अंतिम 16 के मैच 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे।

Champions League: पिछली बार के चैंपियन मैनचेस्टर सिटी को चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट के अंतिम 16 में आसान ड्रॉ मिला है और उसका पहला मुकाबला कोपेनहेगन से होगा जो 2011 के बाद पहली बार इस चरण में खेलेगा। यूरोपीय फुटबॉल महासंघ (यूएफा) के मुख्यालय में सोमवार को डाले गए ड्रॉ के अनुसार बार्सिलोना का सामना नैपोली से होगा।

अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहने वाले पेरिस सेंट जर्मेन का मुकाबला रीयाल सोसिडाड से होगा, जिसकी टीम पिछले एक दशक में पहली बार चैंपियंस लीग में खेल रही है। चैंपियंस लीग में 15वां खिताब जीतकर अपने रिकॉर्ड को बेहतर बनाने की कवायद में लगे रीयाल मैड्रिड का सामना लिपजिग से है।

 जबकि पिछली बार फाइनल में पहुंचने वाले इंटर मिलान का एटलेटिको मैड्रिड से होगा। इनके अलावा पोर्टो का आर्सेनल, पीएसवी आइंडहोवेन का बोरुसिया डॉर्टमुंड और लाजियो का बायर्न म्यूनिख से मुकाबला होगा। चैंपियंस लीग के अंतिम 16 के मैच 13 और 14 फरवरी को खेले जाएंगे।

Web Title: Champions League last 16 matches take place 13 and 14 February Copenhagen facing defending champions Manchester City Barcelona and Napoli clashsee schedule

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे