Champions League: आर्सनल ने लेंस को 6-0 से रौंदा, नंबर एक पर रहते अगले दौर में प्रवेश किया, 16 दिसंबर से अंतिम 16 मुकाबले, 12 टीमों की पुष्टि

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2023 12:49 PM2023-11-30T12:49:24+5:302023-11-30T12:49:56+5:30

Champions League: दूसरे स्थान पर काबिज पीएसवी इंडोवेन भी ग्रुप बी से अंतिम 16 में पहुंच गई। पीएसवी ने सेविला को 3 . 2 से हराया। 

Champions League Arsenal thrashed Lens 6-0, entered next round at number one know points table Last 16 matches from 16th December, 12 teams confirmed | Champions League: आर्सनल ने लेंस को 6-0 से रौंदा, नंबर एक पर रहते अगले दौर में प्रवेश किया, 16 दिसंबर से अंतिम 16 मुकाबले, 12 टीमों की पुष्टि

file photo

Highlightsअब 16 दिसंबर से शुरू होने वाले अंतिम 16 मुकाबलों के लिये 12 टीमों की पुष्टि हो चुकी है।मैनचेस्टर युनाइटेड बाहर होने की कगार पर है। मैनचेस्टर युनाइटेड ने गालाटासारे से 3 . 3 से ड्रॉ खेला।

Champions League: आर्सनल ने लेंस को 6-0 से हराकर ग्रुप में शीर्ष रहते हुए चैम्पियंस लीग फुटबॉल के अगले दौर में प्रवेश कर लिया, जबकि मैनचेस्टर युनाइटेड आखिरी स्थान पर रहा। दूसरे स्थान पर काबिज पीएसवी इंडोवेन भी ग्रुप बी से अंतिम 16 में पहुंच गई। पीएसवी ने सेविला को 3 . 2 से हराया।

अब 16 दिसंबर से शुरू होने वाले अंतिम 16 मुकाबलों के लिये 12 टीमों की पुष्टि हो चुकी है। मैनचेस्टर युनाइटेड बाहर होने की कगार पर है। मैनचेस्टर युनाइटेड ने गालाटासारे से 3 . 3 से ड्रॉ खेला। उसे इससे पहले बायर्न म्युनिख और कोपेनहेगन ने हराया था।

ग्रुप सी में रीयाल मैड्रिड ने नपोली को 4 . 2 से मात दी। बायर्न ने कोपेनहेगन से और रीयाल सोशिदाद ने साल्जबर्ग से गोलरहित ड्रॉ खेला। इंटर मिलान ने ग्रुप डी में बेनफिका से 3 . 3 से ड्रॉ खेला। ब्रागा और यूनियन बर्लिन का मैच भी 1 . 1 से ड्रा रहा।

Web Title: Champions League Arsenal thrashed Lens 6-0, entered next round at number one know points table Last 16 matches from 16th December, 12 teams confirmed

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे