कप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर : मंधाना

By भाषा | Updated: March 19, 2021 20:06 IST2021-03-19T20:06:31+5:302021-03-19T20:06:31+5:30

Captain Harmanpreet out of first T20 international due to injury: Mandhana | कप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर : मंधाना

कप्तान हरमनप्रीत चोट के कारण पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर : मंधाना

लखनऊ, 19 मार्च भारतीय टीम की उप कप्तान स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को कहा कि कप्तान हरमनप्रीत सिंह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के शुरूआती महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नहीं खेल पायेंगी।

हरमनप्रीत को बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवें वनडे में बल्लेबाजी करते हुए चोटिल (हिप-फ्लेक्सर इंजरी) हो गयी थी।

श्रृंखला का शुरूआती मैच शनिवार को खेला जायेगा।

मंधाना ने मैच से पूर्व वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘वह (हरमनप्रीत) कल के मैच में नहीं खेलेगी और उसकी स्थिति पर बाकी अपडेट मेडिकल टीम देगी। ’’

महिलाओं की वनडे श्रृंखला में भारत को दक्षिण अफ्रीका ने 4-1 से पराजित किया था।

लेकिन मंधाना ने कहा कि वनडे श्रृंखला अब बीती बात हो गयी क्योंकि अब उनका ध्यान टी20 मुकाबलों पर लगा है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम वनडे श्रृंखला को भूलने की कोशिश करेंगे और ध्यान टी20 श्रृंखला पर लगायेंगे। हां, वनडे श्रृंखला निराशाजनक रही लेकिन हमें उसे भूलकर आगे बढ़ना होगा। टीम में कुछ नये चेहरे आये हैं इसलिये हमें तरोताजा होकर सोचने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपनी तैयारियों के बारे में चर्चा की है कि वनडे श्रृंखला में क्या गलत हुआ और आगे क्या किया जाये। हमें टी20 पर ध्यान लगाने की जरूरत है। हम अब वनडे श्रृंखला को टी20 श्रृंखला की तैयारी के तौर पर देख रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Captain Harmanpreet out of first T20 international due to injury: Mandhana

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे