कनाडा के अगले दो क्वालीफायर अमेरिका में
By भाषा | Updated: May 11, 2021 10:04 IST2021-05-11T10:04:41+5:302021-05-11T10:04:41+5:30

कनाडा के अगले दो क्वालीफायर अमेरिका में
वाशिंगटन, 11 मई (एपी) कनाडा कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से विश्व कप फुटबॉलइ क्वालीफायर में अपने अगले दो मैच अमेरिका में खेलेगा ।
कनाडा को अगला मैच पांच जून को अरूबा से खेलना है जो फ्लोरिडा में खेला जायेगा । कनाडा फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी ।
इसके आद आठ जून को सूरीनाम के खिलाफ मैच इलिनोइस में होगा ।
कनाडा उत्तर और मध्य अमेरिका और कैरेबियाई क्षेत्र के ग्रुप बी में शीर्ष पर है । ग्रुप के विजेता का सामना ग्रुप ई की शीर्ष टीम से होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।