बीडब्ल्यूएफ ने ओडिशा ओपन को 2022 के कैलेंडर में जोड़ा, जनवरी में भारत में तीन टूर्नामेंट

By भाषा | Updated: October 28, 2021 15:40 IST2021-10-28T15:40:59+5:302021-10-28T15:40:59+5:30

BWF adds Odisha Open to 2022 calendar, three tournaments in India in January | बीडब्ल्यूएफ ने ओडिशा ओपन को 2022 के कैलेंडर में जोड़ा, जनवरी में भारत में तीन टूर्नामेंट

बीडब्ल्यूएफ ने ओडिशा ओपन को 2022 के कैलेंडर में जोड़ा, जनवरी में भारत में तीन टूर्नामेंट

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर भारत अगले साल जनवरी में ओडिशा ओपन के रूप में नये टूर्नामेंट सहित कुल तीन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर जारी किया जिसके अनुसार भारत 11 से 16 जनवरी के बीच इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। कोविड-19 महामारी के कारण यह टूर्नामेंट 2020 और 2021 में आयोजित नहीं किया गया था।

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय सुपर 300 टूर्नामेंट 18 से 23 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट भी पिछले दो अवसरों पर रद्द कर दिया गया था।

इसके बाद 25 से 30 जनवरी के बीच ओडिशा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट होगा।

हैदराबाद ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट को 2022 के कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया है। कोविड-19 के कारण इसे 2020 और इस साल रद्द कर दिया गया था।

बीडब्ल्यूएफ ने हालांकि कहा कि संशोधित कैलेंडर में अतिरिक्त सुपर 100 टूर्नामेंट को जोड़ने के लिये वह अब भी बातचीत कर रहा है।

बीडब्ल्यूएफ के महासचिव थॉमस लुंड ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। जनवरी 2021 में थाईलैंड में एशियाई चरण की सफलता से अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं को फिर से शुरू करने का मार्ग प्रशस्त हुआ। यात्राओं से जुड़ी जटिलताओं को देखते हुए 2022 के कैलेंडर में क्लस्टर (एक देश में लगातार प्रतियोगिताओं का आयोजन) टूर्नामेंट की योजना बनायी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BWF adds Odisha Open to 2022 calendar, three tournaments in India in January

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे