बुकेन्स की हैट्रिक, नीदरलैंड जूनियर हॉकी विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहा

By भाषा | Updated: December 5, 2021 16:35 IST2021-12-05T16:35:50+5:302021-12-05T16:35:50+5:30

Buccaneers hat-trick, Netherlands finish fifth in Junior Hockey World Cup | बुकेन्स की हैट्रिक, नीदरलैंड जूनियर हॉकी विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहा

बुकेन्स की हैट्रिक, नीदरलैंड जूनियर हॉकी विश्व कप में पांचवें स्थान पर रहा

भुवनेश्वर, पांच दिसंबर माइल्स बुकेन्स की हैट्रिक की मदद से नीदरलैंड ने रविवार को यहां कलिंग स्टेडियम में एफआईएच जूनियर पुरूष हॉकी विश्व कप के वर्गीकरण मैच में बेल्जियम को 6-4 से हराकर पांचवां स्थान हासिल किया।

बुकेन्स ने आठवें मिनट में मैदानी गोल किया। इसके बाद उन्होंने 20वें और 27वें मिनट में दो पेनल्टी कॉर्नर से गोल किये।

ब्रेंट वान बिजनेन (15वें), गुस जानसेन (39वें) और कैस्पर वान डर वीन (50वें) नीदरलैंड के लिये अन्य गोल स्कोरर रहे।

पिछले चरण की उप विजेता टीम बेल्जियम ने वापसी करने की कोशिश की। उसके लिये थिबॉल्ट डेप्लस (25वें), रोमन डुवेकोट (36वें, 38वें) और जेफ डि विंटर (52वें) ने गोल किये।

दिन के इससे पहले मैच में स्पेन ने मलेशिया को 4-1 से हराकर सातवां स्थान हासिल किया।

स्पेन के लिये पाऊ कुनिल ने हैट्रिक की। उन्होंने 49वें, 55वें और 58वें मिनट में गोल किये।

उसके लिये एडुआर्ड डि डि इगानिसियो सिमो ने सातवें मिनट में मैदानी गोल दागा था।

सातवें और आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में मलेशिया के लिये एकमात्र गोल अखिमुल्लाह अनुआर ने चौथे मिनट में किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Buccaneers hat-trick, Netherlands finish fifth in Junior Hockey World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे