ब्रेंटफोर्ड ने इंजुरी टाइम गोल से ईपीएल में जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: December 11, 2021 11:32 IST2021-12-11T11:32:22+5:302021-12-11T11:32:22+5:30

Brentford win EPL by injury time goal | ब्रेंटफोर्ड ने इंजुरी टाइम गोल से ईपीएल में जीत दर्ज की

ब्रेंटफोर्ड ने इंजुरी टाइम गोल से ईपीएल में जीत दर्ज की

लंदन, 11 दिसंबर (एपी) ब्रायन मब्यूमो के ‘इंजुरी टाइम’ में पेनल्टी पर किये गये गोल की मदद से ब्रेंटफोर्ड ने शानदार वापसी करके इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता के मैच में वाटफोर्ड को 2-1 से हराया।

ब्रेंटफोर्ड इस जीत से अंकतालिका में शीर्ष 10 टीमों में शामिल हो गया है जबकि वाटफोर्ड 17वें स्थान पर है और उस पर दूसरी डिवीजन में खिसकने का खतरा बना हुआ है।

इमेनुएल डेनिस के 24वें मिनट में किये गये गोल से वाटफोर्ड ने जीत की उम्मीद जगा दी थी। वाटफोर्ड ने 84वें मिनट तक अपनी बढ़त बनाये रखी।

पोंटस जेनसन ने हेडर से गोल करके ब्रेंटफोर्ड को बराबरी दिलायी और फिर मब्यूमो ने निर्णायक गोल दागा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brentford win EPL by injury time goal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे