ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर कतर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: November 12, 2021 16:50 IST2021-11-12T16:50:45+5:302021-11-12T16:50:45+5:30

Brazil beat Colombia 1-0 to qualify for Qatar World Cup | ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर कतर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर कतर विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया

साओ पाउलो, 12 नवंबर (एपी) लुकास पैक्वेटा के गोल के दम पर ब्राजील ने कोलंबिया को 1-0 से हराकर कतर में अगले साल खेले जाने वाले फुटबॉल विश्व कप का टिकट पक्का कर लिया।

पैक्वेटा ने गुरुवार रात को खेले गये मैच के 72वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई , जो आखिरी सीटी बजने के बाद निर्णायक साबित हुआ।  टीम की 12 मैचों में यह 11वीं जीत है।

दक्षिण अमेरिका की फुटबॉल निकाय कोनमेबोल ने बताया कि ब्राजील इस क्षेत्र से विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम है।

क्षेत्रीय क्वालीफायर (दक्षिण अमेरिकी) की शीर्ष चार टीमें फीफा विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफाई करेंगी और ब्राजील की टीम तालिका में चौथे स्थान पर काबिज चिली से 18 अंक आगे है। चिली के सिर्फ पांच मैच बचे है और वह इसमें अधिकतम 15 अंक ही हासिल कर सकता है।

ब्राजील के कोच टिटे के लिये यह 50वीं जीत हैं। उनके कोच रहते टीम ने 12 मुकाबले ड्रॉ खेले है जबकि पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

गुरुवार को अन्य मैचों में तीसरे स्थान पर काबिज इक्वाडोर ने वेनेजुएला को और चिली ने पराग्वे को एक समान 1-0 के अंतर से हराया।

पेरू ने बोलिविया को 3-0 से हराया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Brazil beat Colombia 1-0 to qualify for Qatar World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे