मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप: नरेंदर बेरवाल, रोहित मोर आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: October 28, 2021 22:29 IST2021-10-28T22:29:43+5:302021-10-28T22:29:43+5:30

Boxing World Championships: Narender Berwal, Rohit Mor enter pre-quarterfinals with easy wins | मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप: नरेंदर बेरवाल, रोहित मोर आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

मुक्केबाजी विश्व चैंपियनशिप: नरेंदर बेरवाल, रोहित मोर आसान जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में

बेलग्रेड, 28 अक्टूबर भारतीय मुक्केबाज नरेंदर बेरवाल (+92 किग्रा) और रोहित मोर (57 किग्रा) ने दूसरे दौर के एकतरफा मुकाबलों में गुरुवार को यहां अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर एआईबीए पुरुष विश्व चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

बेरवाल ने सिएरा लियोन के मोहम्मद केंदेह को हराया जबकि रोहित ने बोस्निया और हर्जेगोविना के एलेन रहीमिच को 5-0 से शिकस्त दी।

बेरवाल ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर पूरी तरह से दबदबा बनाया जो अधिकांश मुकाबले में भारतीय मुक्केबाज को मुक्के जड़ने में नाकाम रहा और उसे मूवमेंट में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

बड़ी प्रतियोगिता में पदार्पण कर रहे बेरवाल ने दोनों मुक्केबाजों में अधिक तेजी दिखाई और वह केंदेह के मुक्कों की जद से दूर रहने में सफल रहे।

केंदेह का फुटवर्क खराब था। वह ना तो रक्षात्मक खेल पाए और ना ही आक्रमण कर पाए जिसके बाद रैफरी ने उन्हें तीसरा दौर खत्म होने से डेढ़ मिनट पहले उन्हें ‘स्टैंडिंग 8 काउंट’ दिया और फिर बेरवाल के पक्ष में मुकाबला रोक दिया। बेरवाल अगले दौर में ताजिकिस्तान के रखिमोव खुस्रावखोन से भिड़ेंगे जो एशियाई खेलों के पूर्व चैंपियन हैं।

इसके बाद रिंग में रोहित उतरे और उन्होंने शुरू से ही रहीमिच को कोई मौका नहीं दिया। यह मुकाबला को पूरे समय चला लेकिन तीनों दौर में रहीमिच रोहित से बचते हुए ही नजर आए।

पदार्पण कर रहे एक अन्य मुक्केबाज वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को कल देर रात आर्मेनिया के केरेन तोनाकानयान को वाकओवर देने के लिए बाध्य होना पड़ा क्योंकि तेज बुखार के कारण वह मुकाबले में उतरने की स्थिति में नहीं थे।

भारत में हाई परफोर्मेंस निदेशक सेंटियागो नीवा ने पीटीआई से कहा, ‘‘वह अब बेहतर है। हम उसे अस्पताल ले गए और उसका कोविड-19 परीक्षण भी कराया जो नेगेटिव आया। दुर्भाग्य की बात, आप इसमें क्या कर सकते हैं।’’

भारत ने इस बीच लक्ष्य चाहर की 86 किग्रा वर्ग में हार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया लेकिन उसकी अपील खारिज हो गई। चाहर हो बुधवार शाम हुए मुकाबले में रैफरी द्वारा मैच रोकने के आधार पर हार मिली थी और भारत ने इसके खिलाफ विरोध दर्ज कराया लेकिन टूर्नामेंट की जूरी ने इसे खारिज कर दिया।

चाहर को एशियाई खेलों के पूर्व रजत पदक विजेता कोरिया के किम हियोंगक्यू के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी जब दूसरे दौर के मुकाबले को रैफरी ने रोक दिया क्योंकि भारतीय मुक्केबाज के माथे पर लगे कट से खून निकलने लगा था।

यह चोट पहले दौर में हियोंगक्यू के हैडबट (सिर से प्रहार) से लगी थी। चाहर ने पहला दौर 4-1 से जीता था और दूसरे दौर में भी दबदबा बनाया लेकिन मुकाबला रोके जाने के बाद जजों ने फैसला कोरियाई मुक्केबाज के पक्ष में सुनाया।

भारत ने फैसले के खिलाफ अपील की और कहा कि रैफरी को कोरियाई मुक्केबाज के सिर से प्रहार करने पर मुकाबला रोक देना चाहिए था और चिकित्सा सुविधा के बावजूद कट से खून निकलने का इंतजार नहीं करना चाहिए था।

नीवा ने कहा, ‘‘यह थोड़ा तकनीकी मामला है लेकिन जूरी हमारे पक्ष से सहमत नहीं थी। दुर्भाग्य से हमारी अपील खारिज कर दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boxing World Championships: Narender Berwal, Rohit Mor enter pre-quarterfinals with easy wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे