लाइव न्यूज़ :

इस मुक्केबाज को कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड से कम मंजूर नहीं, किया अपनी तैयारियों का खुलासा

By भाषा | Updated: March 19, 2018 12:39 IST

मनोज मानते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों का सफर आसान नहीं होने वाला लेकिन उन्हें तैयारियों को देखते हुए खुद से बेहतर का भरोसा है।

Open in App

नई दिल्ली, 19 मार्च। भारत के अनुभवी मुक्केबाज मनोज कुमार का कहना है कि राष्ट्रमंडल खेलों में अच्छा प्रदर्शन उन्हें एशियाई खेलों में मिलने वाली चुनौती से निपटने में मदद करेगा, जिससे उनकी निगाहें गोल्ड कोस्ट में सिर्फ स्वर्ण पदक पर लगी हैं। मनोज (69 किग्रा) सहित 12 सदस्यीय पुरुष और महिला मुक्केबाजी दल ऑस्ट्रेलियाई हालात के अनुरूप ढलने के लिए 15 दिन पहले ही गोल्ड कोस्ट रवाना हो गया। 

वह मानते हैं कि राष्ट्रमंडल खेलों का सफर आसान नहीं होने वाला लेकिन उन्हें तैयारियों को देखते हुए खुद से बेहतर का भरोसा है। उन्होंने से कहा कि इस बार स्वर्ण पदक से कम कुछ नहीं। पिछली बार क्वार्टरफाइनल में ही सफर खत्म हो गया था लेकिन इस बार ट्रेनिंग शानदार है और खुद के प्रदर्शन से सोने की उम्मीद है।

दिल्ली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले मनोज भी सभी खिलाड़ियों की तरह मानते हैं कि एक बार में सिर्फ एक ही टूर्नामेंट पर ध्यान लगाना चाहिए, लेकिन वह इस बात में भी विश्वास करते हैं कि खिलाड़ी की प्रगति टूर्नामेंट दर टूर्नामेंट होती है जिससे मनोबल बढ़ता है। इसलिए अगर वह राष्ट्रमंडल खेलों में पहला स्थान हासिल करते हैं तो इससे उनके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी और वह आने वाले महत्वपूर्ण प्रतियोगिता (एशियाई खेल) में अपना सर्वश्रेष्ठ दिखा सकेंगे। 

इस साल जनवरी में नई दिल्ली में हुए इंडिया ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीतने मनोज ने कहा कि नए मुक्केबाजी संघ के आने के बाद हमने लगातार कई टूर्नामेंट खेले, जिससे मुक्केबाजों को काफी फायदा हुआ है। निश्चित रूप से टूर्नामेंट में खेलकर आप कई मुक्केबाजों से भिड़ते हो और आप रणनीति के नये आयाम सीखते हो जो आप सिर्फ ट्रेनिंग से हासिल नहीं कर सकते। किसी टूर्नामेंट में पहले स्थान पर रहने से आप अगले में और बेहतर होकर खेलते हो। अभी राष्ट्रमंडल खेलों के बाद हमें एशियाई खेल में भाग लेना है तो सभी मुक्केबाज इसमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना चाहेंगे ताकि वे सकारात्मक बने रहें।

पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में उनका सफर क्वार्टरफाइनल में ही थम गया था, लेकिन उनका मानना है कि हर हार खिलाड़ी को कुछ सिखा कर जाती और आगे के लिये बेहतर करती है। फरवरी में सोफिया में हुए स्ट्रेंड्जा मेमोरियल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टरफाइनल तक पहुंचे मनोज ने कहा कि शुरू में चोट लगने से आगे के राउंड का सफर मुश्किल हो जाता है, आपको हर समय खुद को बचाकर राउंड खेलकर जीत दर्ज करनी होती है। बिना हेडगार्ड के खेलना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है और पिछले कुछ वर्षों में हमारे देश की मुक्केबाजी के हालात अच्छे नहीं थे लेकिन नये महासंघ के आने के बाद चीजें काफी सुधर गयी है जिससे हम आत्मविश्वास से भरे हैं। 

नए महासंघ के आने से पहले कई वर्षों तक क्यूबाई कोच बी आई फर्नांडीज भारतीय मुक्केबाजी टीम के विदेशी कोच थे और अब यह जिम्मेदारी सांटियागो निएवा पर है। उनकी ट्रेनिंग के तरीके के बारे में पूछने पर अर्जुन पुरस्कार विजेता मनोज ने कहा कि वह काफी अनुभवी हैं, आप यह नहीं कह सकते कि उनका ट्रेनिंग का तरीका अलग है लेकिन यह थोड़ा सुनियोजित है और हमारे लिये काफी उपयोगी है। वे एक चीज में परफेक्शन करवाते हैं, तभी दूसरी चीज के लिये आगे बढ़ते हैं।

भारतीय मुक्केबाजी कोच एस आर सिंह राष्ट्रमंडल खेलों के दौरान दल के साथ नहीं होंगे, इस पर उन्होंने कहा कि भारतीय कोचों के साथ हम सहज होते हैं और विदेशी कोचों की बात अच्छी तरह समझ जाते हैं इसलिये हम निश्चित रूप से चाहते हैं कि वे टीम के साथ रहें, या फिर उन्हें साई द्वारा वहां रहने की अनुमति मिल जाये ताकि वे खेल गांव में आकर हमारी मदद कर सकें।

खेल जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

टॅग्स :कॉमनवेल्थ गेम्समनोज कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारतCommonwealth Games: राष्ट्रमंडल खेल 2030 अहमदाबाद में? IOA ने मेजबानी के लिए भारत की बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दी

बॉलीवुड चुस्कीफिल्मी दुनिया में आज दो बड़े झटके, मनोज कुमार के बाद रविकुमार का निधन

बॉलीवुड चुस्कीManoj Kumar Dies: शोक में डूबा बालीवुड, आमिर खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, सोनू सूद और मनोज बाजपेयी ने किया याद

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!

अन्य खेलदिल्ली में पोलो इवेंट की शोभा बढ़ाएंगे मशहूर कवि कुमार विश्वास

अन्य खेलWorld Championships: पुरुष रिकर्व तीरंदाज व्यक्तिगत वर्ग में पदक की दौड़ से बाहर, भारत के लिए निराशाजनक