नयी गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, इसका फल मिला : शाहीन अफरीदी

By भाषा | Updated: October 25, 2021 11:50 IST2021-10-25T11:50:06+5:302021-10-25T11:50:06+5:30

Bowling yorkers with the new ball is my strength, it paid off: Shaheen Afridi | नयी गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, इसका फल मिला : शाहीन अफरीदी

नयी गेंद से यॉर्कर डालना मेरी ताकत है, इसका फल मिला : शाहीन अफरीदी

दुबई, 25 अक्टूबर भारत के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऐतिहासिक जीत के सूत्रधारों में शामिल पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा कि तेज इनस्विंग यॉर्कर से भारतीय शीर्षक्रम को परेशान करने की उनकी रणनीति कारगर साबित हुई ।

पावरप्ले में पहली बार तीन ओवर डालने वाले शाहीन ने पहले दो ओवर में दो विकेट लेकर पाकिस्तान को शानदार शुरूआत दी ।

उन्होंने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने पहली बार पावरप्ले में तीन ओवर डाले ।गेंद घूम रही थी और हालात से मदद मिली । मैने शुरूआती विकेट लेने की कोशिश की और कामयाब रहा ।’’

21 वर्ष के अफरीदी ने चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को पगबाधा आउट किया और दूसरे ओवर में केएल राहुल को पवेलियन भेजा ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी ताकत नयी गेंद से यॉर्कर डालना है और यही हमारी रणनीति थी जो काम कर गई । मुझे यकीन था कि शुरूआत में स्विंग मिलने पर मैं उसे आउट कर दूंगा ।’’

तीन ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लेने के बाद डैथ ओवरों में उन्होंने विराट कोहली को आउट किया ।

अफरीदी ने कहा ,‘‘ बाबर आजम ने हमेशा मुझ पर भरोसा किया । योजना यह थी कि मैं पहला ओवर डालूंगा और फिर इमाद वसीम आयेगा । मैं टीम को शुरूआती कामयाबी दिलाना चाहता था ।’’

विराट के विकेट के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैने विराट को आउट करने की योजना बनाई थी लेकिन वह नंबर एक खिलाड़ी है । बाबर और उसकी बल्लेबाजी में कोई फर्क नहीं है । मैने उसे उसी तरह की गेंद डाली जैसी नेट्स पर बाबर को डालता हूं । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ विश्व कप में भारत के हराने का अहसास जबर्दस्त है । पाकिस्ततान टीम के लिये यह खास है लेकिन यह पहला ही मैच था । हमें आगे और मैच जीतने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bowling yorkers with the new ball is my strength, it paid off: Shaheen Afridi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे