कोरोना का कहर: 124 वर्षों में पहली बार रद्द की गयी बोस्टन मैराथन

By भाषा | Published: May 29, 2020 05:10 PM2020-05-29T17:10:27+5:302020-05-29T17:10:27+5:30

Boston Marathon: कोरोना वायरस के कहर के चलते पिछले 124 सालों के इतिहास में पहल बार बोस्टन मैराथन को रद्द करना पड़ा है, इसका आयोजन अमेरिका में होता है

Boston Marathon Canceled for the first time in 124 years history | कोरोना का कहर: 124 वर्षों में पहली बार रद्द की गयी बोस्टन मैराथन

कोरोना की वजह से बोस्टन मैराथन 124 सालों में पहली बार रद्द (Twitter)

न्यूयार्क: कोरोना वायरस के कारण बोस्टन मैराथन को पिछले 124 वर्षों के इतिहास में पहली बार रद्द कर दिया गया है। बोस्टन के मेयर मार्टी वाल्श ने कहा कि यह मशहूर मैराथन स्वास्थ्य कारणों के कारण 14 सितंबर को भी आयोजित नहीं की जाएगी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इसका आयोजन अप्रैल में होना था लेकिन इसे सितंबर तक स्थगित कर दिया गया था। वाल्श ने कहा, ‘‘बड़ी संख्या में लोगों को एक दूसरे के करीब लाये बिना दौड़ का वास्तविक प्रारूप बनाये रखने का कोई तरीका नहीं है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘जबकि हमारा लक्ष्य और उम्मीदें आगे बढ़ना और अपनी अर्थव्यवस्था को ढर्रे पर लाने के लिये वायरस के प्रसार को रोकना है तब 14 सितंबर या साल में किसी भी समय इस तरह की प्रतियोगिता का आयोजन जिम्मेदारी भरा या यथार्थवादी नहीं होगा। ’’

बोस्टन मैराथन का 1897 से लगातार आयोजन होता रहा है और वह विश्व में सबसे लंबे समय तक लगातार चलने वाली मैराथन है। अमेरिका में इस साल के आखिर में 11 अक्टूबर को शिकागो मैराथन और एक नवंबर को न्यूयार्क मैराथन का आयोजन होगा। इनके बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। 

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से 59 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3.62 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले अमेरिका में इससे 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और एक लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Boston Marathon Canceled for the first time in 124 years history

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे