बोरिस और ग्रांडे ने जमशेदपुर को मुम्बई पर दिलाई शानदार जीत

By भाषा | Updated: February 20, 2021 21:45 IST2021-02-20T21:45:06+5:302021-02-20T21:45:06+5:30

Boris and Grande give Jamshedpur a convincing win over Mumbai | बोरिस और ग्रांडे ने जमशेदपुर को मुम्बई पर दिलाई शानदार जीत

बोरिस और ग्रांडे ने जमशेदपुर को मुम्बई पर दिलाई शानदार जीत

वास्को, 20 फरवरी बोरिस सिंह थांगजियाम और डेविड ग्रांडे के दूसरे हाफ में किए गए गोलों की मदद से जमशेदपुर ने हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सत्र के 100वें मैच में मजबूत मुम्बई सिटी एफसी को 2-0 से हरा दिया।

मैच के 68वें मिनट में मैदान पर लाए गए स्थानापन्न बोरिस ने 72वें मिनट में मैच का पहला गोल किया और फिर पीला कार्ड पाने वाले नेरीजुस वाल्सकिस के स्थान पर 84वें मिनट में मैदान पर आए ग्रांडे ने 90वें मिनट में गोल कर जमशेदपुर की जीत पक्की कर दी।

जमशेदपुर की 19 मैचों में यह छठी जीत है। उसके अब 24 अंक हो गए हैं और वह 11 टीमों की तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गयी है।

दूसरी ओर, पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी मुम्बई की टीम को 18 मैचों में यह चौथी हार मिली है। उसके खाते में 34 अंक हैं और वह पहले ही तरह तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Boris and Grande give Jamshedpur a convincing win over Mumbai

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे