बोपन्ना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये बेन मैकलाचलान से साझेदारी की

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:07 IST2021-01-30T16:07:20+5:302021-01-30T16:07:20+5:30

Bopanna partnered with Ben McLachlan for the Australian Open | बोपन्ना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये बेन मैकलाचलान से साझेदारी की

बोपन्ना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये बेन मैकलाचलान से साझेदारी की

मेलबर्न, 30 जनवरी भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये जापान के बेन मैकलाचलान के साथ साझेदारी की है ।

बोपन्ना के जोड़ीदार जोओ साउसा थे लेकिन कोरोना संक्रमण का शिकार होने के कारण उन्हें नाम वापिस लेना पड़ा ।

यहां 16 जनवरी को पहुंचने के बाद 14 दिन का कड़ा पृथकवास पूरा करने वाले बोपन्ना ने बेन को इस बारे में बताया जिनका अनुभव भी समान था ।

बोपन्ना ने कहा ,‘‘ मेरी किस्मत अच्छी थी । बेन के जोड़ीदार रावेन क्लासेन को भी नाम वापिस लेना पड़ा और बेन भी जोड़ीदार की तलाश में था । हमने साथ में खेलने का फैसला किया । देखते हैं कि प्रदर्शन कैसा रहता है । जोड़ीदार तलाशना आसान नहीं है लेकिन मैं खुश हूं कि मुझे मिल गया ।’’

आस्ट्रेलियाई ओपन आठ फरवरी से शुरू होगा ।

बोपन्ना के अलावा भारत के दिविज शरण पुरूष युगल में खेलेंगे जबकि सुमित नागल को पुरूष एकल में वाइल्ड कार्ड मिला है । अंकिता रैना को इंतजार करना होगा कि वह महिला एकल में ‘लकी लूजर’ के तौर पर खेल पाती हैं या नहीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bopanna partnered with Ben McLachlan for the Australian Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे