पिछले मैच में मिली हार से वापसी करना चाहेगा बेंगलुरू एफसी
By भाषा | Updated: December 27, 2020 18:53 IST2020-12-27T18:53:03+5:302020-12-27T18:53:03+5:30

पिछले मैच में मिली हार से वापसी करना चाहेगा बेंगलुरू एफसी
मडगांव, 27 दिसंबर पूर्व चैम्पियन बेंगलुरू एफसी सोमवार को यहां जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मुकाबले में जीत हासिल करके पिछले मैच में मिली हार से वापसी करना चाहेगा जो उसकी सत्र की पहली हार भी थी।
बेंगलुरू एफसी को 21 दिसंबर को एटीके मोहन बागान से 0-1 से पराजय झेलनी पड़ी और अभी वह 12 अंक से तीसरे स्थान पर काबिज है। उसकी निगाहें जल्द से जल्द मुंबई सिटी एफसी और एटीके मोहन बागान (दोनों के 16 अंक) से अंक के अंतर को कम करने की होगी।
बेंगलुरू का प्रदर्शन इस सत्र में निरंतर नहीं रहा है, उसे तीन जीत के अलावा एक हार का सामना करना पड़ा जबकि तीन मुकाबले ड्रा रहे। टीम जीत की लय नहीं बना सकी है।
वहीं तालिका में छठे स्थान पर काबिज जमशेदपुर की टीम भी पिछले मैच में एफसी गोवा से मिली 1-2 की हार के बाद खेलेगी और चाहेगी कि वह सत्र की अपनी तीसरी जीत हासिल कर ले।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।