बेंगलुरु एफसी ने नये कोच के साथ एएफसी कप की तैयारी शुरू की

By भाषा | Updated: March 12, 2021 17:38 IST2021-03-12T17:38:20+5:302021-03-12T17:38:20+5:30

Bengaluru FC start AFC Cup preparations with new coach | बेंगलुरु एफसी ने नये कोच के साथ एएफसी कप की तैयारी शुरू की

बेंगलुरु एफसी ने नये कोच के साथ एएफसी कप की तैयारी शुरू की

बेंगलुरू, 12 मार्च इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खराब सत्र के बाद बेंगलुरु एफसी ने नये कोच मार्को पेजाइउली की देख-रेख में शुक्रवार को यहां एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) कप के अपने अभियान के लिए तैयारियां शुरू कर दी।

टीम के खिलाड़ियों ने आईएसएल का अभियान खत्म होने के बाद थोड़ा विश्राम किया और अब शिविर में लौट आये है।

पेजाइउली ने कहा, ‘‘ यह टीम के साथ मेरा पहला अभ्यास सत्र है। यह अच्छा था। यह अभ्यास की एक अलग शैली है और मुझे लगा कि टीम इसका लुत्फ उठायेगी और उन्होंने ऐसा किया। पहले क्षण से उन्होंने एक सौ प्रतिशत दिया और यही मुझे उनसे उम्मीद है।’’

इस सत्र में 22 खिलाड़ियों ने भाग लिया जबकि कप्तान सुनील छेत्री कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इससे दूर रहे।

टीम को एएफसी कप के शुरूआती चरण का अपना पहला मुकाबला 14 अप्रैल को गोवा में खेलना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC start AFC Cup preparations with new coach

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे