छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

By भाषा | Updated: February 15, 2021 22:41 IST2021-02-15T22:41:03+5:302021-02-15T22:41:03+5:30

Bengaluru FC beat Mumbai City with great performances by Chhetri and Clayton | छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

छेत्री और क्लेटन के शानदार प्रदर्शन से बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी को हराया

बम्बोलिम, 15 फरवरी भारतीय कप्तान सुनील छेत्री के शानदार प्रदर्शन के दम पर बेंगलुरू एफसी ने इंडियन सुपर लीग फुटबॉल के रोमांचक मैच में सोमवार को मुंबई सिटी एफसी को 4 . 2 से हरा दिया ।

छेत्री ने 57वें और 90वें मिनट में गोल दागे जो क्लब के लिये उनका 200वां मैच था । वहीं क्लेटन सिल्वा ने पहले और 22वें मिनटमें गोल किया ।

मुंबई के लिये एडम ले फोंड्रे ने 50वें और 72वें मिनटमें गोल किये । मुंबई पहले ही प्लेआफ में जगह बना चुकी है ।

मुंबई 17 मैचों में 34 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है जबकि बेंगलुरू 18 मैचों में 22 अंक लेकर छठे स्थान पर पहुंच गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bengaluru FC beat Mumbai City with great performances by Chhetri and Clayton

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे