सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी के लिए कहा, 'उनके लिए तो हम जान भी दे दें'

सुरेश रैना ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से टीम इंडिया में वापसी की है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: February 21, 2018 11:37 AM2018-02-21T11:37:45+5:302018-02-21T11:40:56+5:30

I have always idolized Rahul Dravid, says Suresh Raina | सुरेश रैना ने इस खिलाड़ी के लिए कहा, 'उनके लिए तो हम जान भी दे दें'

सुरेश रैना

googleNewsNext

हाल ही में टीम इंडिया में शामिल किए गए बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के योगदान को उनकी तारीफ की है। रैना ने कहा है कि द्रविड़ ने उन्हें जीने का तरीका सिखाया और वह उनके बड़े भाई की तरह हैं। सुरेश रैना ने टीम इंडिया में अपना डेब्यू द्रविड़ की कप्तानी में ही किया था। रैना ने कहा कि अगर द्रविड़ जैसा प्रेरित करने वाले व्यक्ति हो तो तो उसके लिए हम जान भी दे सकते हैं।  

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में रैना ने कहा, 'मैंने हमेशा से राहुल द्रविड़ की पूजा की है। वह मेरे पहले कप्तान थे और हमेशा मेरे बड़े भाई की तरह रहे हैं। हम लोग थे यूपी वाले देसी एकदम। पता नहीं था कैसे खाना है, कटलरी कैसे यूज करनी है। बस ये पता था कि बाल को मारना कैसे है। उनसे मिलने के बाद एक सलीका आया, एक तहजीब आई। द्रविड़ ने जीवन जीना और एक खिलाड़ी का रवैया कैसा होना चाहिए ये सिखाया।'

रैना ने द्रविड़ को अपने जूनियर खिलाड़ियों को प्रेरित करने को लेकर कहा, 'अगर कोई राहुल भाई की तरह प्ररेति करे तो हम तो ऐसे हैं कि अपनी जान भी दे दें।' 

रैना को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में लंबे समय बाद टीम इंडिया में शामिल किया गया। रैना की एक साल के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। उन्होंने इससे पहले भारत के लिए आखिरी बार 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में रैना ने 15 रन बनाए।

Open in app