बार्टी और जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

By भाषा | Updated: August 22, 2021 14:46 IST2021-08-22T14:46:28+5:302021-08-22T14:46:28+5:30

Barty and Zverev in final of Cincinnati Open | बार्टी और जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

बार्टी और जेवरेव सिनसिनाटी ओपन के फाइनल में

मैसन, 22 अगस्त (एपी) महिलाओं में शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी और पुरुष वर्ग में ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अलेक्सांद्र जेवरेव ने शनिवार को यहां पहली बार वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसनाटी ओपन) टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।पच्चीस वर्षीय बार्टी ने अपनी दमदार सर्विस के बलबूते विश्व में 22वीं रैंकिंग की एंजेलिक कर्बर को 6-2, 7-5 से हराया। फाइनल में उनका सामना 76वें नंबर की जिल टिचमान से होगा।वाइल्ड कार्ड से प्रवेश करने वाली टिचमान पहले ही नाओमी ओसाका और बेलिंडा बेनसिच को हराकर उलटफेर कर चुकी थी। सेमीफाइनल में भी उन्होंने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा तथा चौथी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा को 6-2, 6-4 से हराकर मौजूदा विंबलडन चैंपियन के खिलाफ फाइनल खेलने का हक पाया। पुरुष वर्ग का फाइनल जेवरेव और सातवें नंबर के आंद्रे रूबलेव के बीच खेला जाएगा। तीसरी वरीयता प्राप्त जेवरेव ने दूसरी वरीयता प्राप्त स्टेफनोस सिटिसिपास को 6-4, 3-6, 7-6 (4) से जबकि रूबलेव ने शीर्ष वरीय दानिल मेदवेदेव को 2-6, 6-3, 6-3 से उलटफेर का शिकार बनाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barty and Zverev in final of Cincinnati Open

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :AP