रीयाल मैड्रिड से ‘क्लासिको’ में हारी बार्सीलोना

By भाषा | Updated: October 25, 2021 10:15 IST2021-10-25T10:15:40+5:302021-10-25T10:15:40+5:30

Barcelona lost to Real Madrid in 'Classico' | रीयाल मैड्रिड से ‘क्लासिको’ में हारी बार्सीलोना

रीयाल मैड्रिड से ‘क्लासिको’ में हारी बार्सीलोना

बार्सीलोना, 25 अक्टूबर (एपी) लियोनेल मेस्सी के जाने के बाद रीयाल मैड्रिड के खिलाफ ला लिगा के पहले ‘क्लासिको’ मैच में बार्सीलोना को 2 . 1 से पराजय झेलनी पड़ी जिसके बाद नाराज दर्शकों ने कोच रोनाल्ड कोमैन की कार को घेर लिया और उनके खिलाफ नारे भी लगाये ।

कोरोना महामारी के बाद यह पहला क्लासिको था जो 86000 दर्शकों के सामने खेला गया ।

कोच के साथ हुई बदसलूकी की क्लब ने निंदा की है और भविष्य में ऐसी घटना का दोहराव नहीं होने के लिये कड़ी कार्रवाई की बात भी कही है ।

बार्सीलोना इस सत्र में बड़े प्रतिद्वंद्वियों से सारे मैच हार चुकी है । क्लब की आर्थिक अड़चनों के कारण मेस्सी और अन्य प्रमुख खिलाड़ी भी चले गए । अब टीम ला लिगा में शीर्ष पर काबिज रीयाल सोशिदाद से छह अंक पीछे नौवे स्थान पर है। मैड्रिड दूसरे स्थान पर है जबकि सोशिदाद ने एटलेटिको मैड्रिड से 2 . 2 से ड्रॉ खेलकर शीर्ष स्थान कायम रखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Barcelona lost to Real Madrid in 'Classico'

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे