बजरंग, विनेश की निगाहें माटियो पेलिकोन में अच्छे प्रदर्शन पर

By भाषा | Published: February 24, 2021 04:06 PM2021-02-24T16:06:16+5:302021-02-24T16:06:16+5:30

Bajrang, Vinesh eyes on good performance in Matio Pelican | बजरंग, विनेश की निगाहें माटियो पेलिकोन में अच्छे प्रदर्शन पर

बजरंग, विनेश की निगाहें माटियो पेलिकोन में अच्छे प्रदर्शन पर

नयी दिल्ली, 24 फरवरी स्टार भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट रोम में चार से सात मार्च तक होने वाले माटियो पेलिकोन से प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में वापसी करेंगे जिसके लिये भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने बुधवार को 34 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुके इन दोनों पहलवानों ने पिछले साल दिसंबर में सर्बिया के बेलग्रेड में हुए विश्व कप में नहीं खेलने का फैसला किया था और अब उनकी कोशिश अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग सीरीज के टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने पर लगी होंगी।

भारत की फ्रीस्टाइल टीम में 2019 विश्व कांस्य पदक विजेता दीपक पूनिया, रवि कुमार और नरसिंह यादव शामिल हैं। नरसिंह ने चार साल के डोपिंग प्रतिबंध के बाद पिछले साल दिसंबर में मैट पर वापसी की थी।

ग्रीको रोमन वर्ग में अर्जुन हालाकुरर्की (55 किग्रा) और गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा) शामिल हैं।

अगले साल तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली एकमात्र महिला पहलवान विनेश के अलावा रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और दिसंबर में विश्व कप में रजत पदक जीतने वाली अंशु मलिक महिला वर्ग में चुनौती पेश करेंगी।

टीमें इस प्रकार हैं:

फ्रीस्टाइल : रवि कुमार (57 किग्रा), पंकज (57 किग्रा), बजरंग (65 किग्रा), रोहित (65 किग्रा), विशाल कालीरमन (70 किग्रा), संदीप सिंह मान (74 किग्रा), नरसिंह यादव (74 किग्रा), जितेन्द्र (74 किग्रा), राहुल राठी (79 किग्रा), दीपक पूनिया (86 किग्रा), परवीन चाहर (86 किग्रा), प्रवीण (92 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा)

ग्रीको रोमन: अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), मनीष (60 किग्रा), नीरज (63 किग्रा), गौरव दुहून (67 किग्रा), कुलदीप मलिक (72 किग्रा), गुरप्रीत सिंह (77 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा)। सुनील कुमार (87 किग्रा), दीपांशु (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा)

महिला: मीनाक्षी (50 किग्रा), विनेश (53 किग्रा), नंदिनी बाजीराव सलोखे (53 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (62 किग्रा), निशा (65) किग्रा), अनीता (68 किग्रा), किरण (76 किग्रा)।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bajrang, Vinesh eyes on good performance in Matio Pelican

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे