आस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्मिथ ने पहले एशेज टेस्ट के लिये स्टार्क और हेड के चयन का समर्थन किया
By भाषा | Updated: December 5, 2021 22:27 IST2021-12-05T22:27:47+5:302021-12-05T22:27:47+5:30

आस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्मिथ ने पहले एशेज टेस्ट के लिये स्टार्क और हेड के चयन का समर्थन किया
ब्रिसबेन, पांच दिसंबर आस्ट्रेलियाई उप कप्तान स्टीव स्मिथ ने गाबा में बुधवार से शुरू होने वाले पहले एशेज टेस्ट के लिये बल्लेबाज ट्रेविस हेड और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के चयन का समर्थन किया।
स्मिथ ने स्टार्क की प्रशंसा की और कहा कि उनके हालिया प्रदर्शन की बदौलत ही उन्हें टेस्ट टीम में जगह दी गयी।
स्मिथ ने कहा, ‘‘वह अच्छी तेजी और स्विंग से गेंदबाजी कर रहा था। हम जानते हैं कि जब वह ऐसा करता है, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज तो नहीं, पर उनके करीब होता है। ’’
आल राउंडर कैम ग्रीन तेज गेंदबाजी को मजबूती देंगे और वह अपने से अधिक अनुभवी साथी खिलाड़ियों से सीखेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।