ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा आस्ट्रेलिया

By भाषा | Updated: July 5, 2021 10:30 IST2021-07-05T10:30:35+5:302021-07-05T10:30:35+5:30

Australia will send a 472-member team to the Olympics | ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा आस्ट्रेलिया

ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा आस्ट्रेलिया

सिडनी, पांच जुलाई (एपी) आस्ट्रेलिया तोक्यो ओलंपिक में 472 सदस्यीय दल भेजेगा जो 2004 एथेंस ओलंपिक के बाद उसका सबसे बड़ा दल होगा ।

आस्ट्रेलियाई ओलंपिक समिति ने सोमवार को कहा कि 254 महिला और 218 पुरूष 23 जुलाई से शुरू हो रहे खेलों के लिये तोक्यो जायेंगे । एथेंस में आस्ट्रेलिया ने 482 खिलाड़ी भेजे थे ।

आस्ट्रेलियाई टीम में शामिल सदस्यों में दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी ऐश बार्टी भी होंगी ।

आस्ट्रेलिया 33 खेलों में भााग लेगा जिनमें चार नये ओलंपिक खेल कराटे, स्केटबोर्डिंग , स्पोर्ट क्लाइम्बिंग और सर्फिंग शामिल हैं ।

आस्ट्रेलियाई दल के प्रमुख इयान चेस्टरमैन ने कहा ,‘‘ यह खिलाड़ियों के लिये काफी कठिन वर्ष था और सभी के पास बताने के लिये एक कहानी है । इसके बाावजूद उन्होंने क्वालीफाई किया जो उनकी मानसिक दृढता और प्रतिबद्धता की बानगी है ।’’

आस्ट्रेलियाई टीम में 66 वर्ष की मैरी हान्ना भी शामिल हैं जो घुड़दौड़ (ड्रेसेज) में भाग लेंगी । घुड़दौड़ खिलाड़ी एंड्रयू हॉय का यह आठवां ओलंपिक होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Australia will send a 472-member team to the Olympics

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे