हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा एटीकेएमबी

By भाषा | Updated: December 10, 2020 18:01 IST2020-12-10T18:01:37+5:302020-12-10T18:01:37+5:30

ATKMB will try to return to victory against Hyderabad | हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा एटीकेएमबी

हैदराबाद के खिलाफ जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगा एटीकेएमबी

मडगांव, 10 दिसंबर पिछले मैच में हार का सामना करने वाली मौजूदा चैम्पियन एटीके मोहन बागान (एटीकेएमबी) की टीम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में शुक्रवार को यहां फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ फिर से जीत की राह पर लौटने की कोशिश करेगी।

दोनों टीमों के बीच यह बराबरी का मुकाबला होगा। दोनों टीमें अब अब तक अपने एक ही खिलाड़ी पर निर्भर है। एटीकेएमबी अपने स्टार रॉय कृष्णा पर जबकि हैदराबाद एरिडेन संताना पर निर्भर है। इन दोनों टीमों ने इस सत्र में अब तक सबसे कम गोल खाये हैं।

एटीके मोहन बागान ने इस सीजन में अब तक पांच गोल किए हैं और इनमें से चार गोल कृष्णा ने दागे हैं। कोच एंटोनियो हबास चाहते हैं कि उनकी टीम के लिए और भी खिलाड़ी गोल करें, विशेषकर तब जबकि टीम को जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अपने पिछले मैच में इस सत्र की पहली हार झेलनी पड़ी थी।

हबास ने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ियों को सहयोग करना होगा। अब बेहतर सहयोग के साथ अधिक खिलाड़ियों द्वारा गोल करने का लक्ष्य है।’’

एटीकेएमबी एक ऐसी टीम है, जिसने इस सीजन में ओपन प्ले से अब तक एक भी गोल नहीं गंवाया है। टीम को जमशेदपुर के खिलाफ पेनल्टी के कारण दो गोल खाने पड़े थे।

हैदराबाद की भी यही कहानी है। अपनी मबजूत रक्षापंक्ति के दम पर टीम ने अब तक केवल एक ही गोल खाया है और उसे एक भी हार नहीं मिली है। संताना टीम के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।

हैदराबाद के सहायक कोच थांगबोई सिंगतो ने कहा, ‘‘ यह सच है कि डिफेंस में हम अच्छा कर रहे हैं। लेकिन हमें अधिक गोल करने होंगे और यह हमारा लक्ष्य है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATKMB will try to return to victory against Hyderabad

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे