एटीके मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम की मां का कोविड संक्रमण से निधन

By भाषा | Updated: May 10, 2021 18:03 IST2021-05-10T18:03:03+5:302021-05-10T18:03:03+5:30

ATK Mohun Bagan's goalkeeper Arindam's mother dies of Kovid infection | एटीके मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम की मां का कोविड संक्रमण से निधन

एटीके मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम की मां का कोविड संक्रमण से निधन

नयी दिल्ली, 10 मई एटीके मोहन बागान के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य ने सोमवार को कहा कि उनकी मां का एक पखवाड़े तक कोविड-19 संक्रमण से जूझने के बाद कोलकाता में निधन हो गया।

अरिंदम ने ट्विटर के जरिए अपनी मां अंतरा भट्टाचार्य के निधन की सूचना दी।

अरिंदम ने ट्वीट किया, ‘‘आप इतनी जल्दी चली गई मां लेकिन मुझे पता है कि आप बेहतर जगह पर हो, हमारे लिए पापा का ध्यान रखो और दादा तथा मेरी तरफ से उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देना। अपना ध्यान रखना, जीवन के बाद हम फिर मिलेंगे।’’

अरिंदम के क्लब एटीके मोहन बागान ने भी उनकी मां के निधन पर शोक जताया।

इंडियन सुपर लीग की शीर्ष डिविजन में खेलने वाले क्लब ने ट्वीट किया, ‘‘आज अरिंदम भट्टाचार्य की मां के निधन का हमें बेहद दुख है। हमारी प्रार्थनाएं अरिंदम और उनके परिवार के साथ हैं। टीम आपके साथ है।’’

अरिंदम ने इससे पहले छह मई को अपनी मां की बीमारी को लेकर सोशल मीडिया पर चिंता जताई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan's goalkeeper Arindam's mother dies of Kovid infection

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे