केरल के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगा एटीके मोहन बागान

By भाषा | Updated: January 30, 2021 18:12 IST2021-01-30T18:12:37+5:302021-01-30T18:12:37+5:30

ATK Mohun Bagan to return to win against Kerala | केरल के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगा एटीके मोहन बागान

केरल के खिलाफ जीत की राह पर लौटने उतरेगा एटीके मोहन बागान

मडगांव, 30 जनवरी सत्र की तीसरी हार के बाद एटीके मोहन बागान की टीम रविवार को यहां केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मुकाबले में जीत की राह पर लौटने के इरादे से उतरेगी।

एटीके मोहन बागान की टीम 14 मैचों के बाद अंक तालिका में दूसरे स्थान पर चल रही है लेकिन इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि पूर्व चैंपियन टीम पिछले कुछ मैचों से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाई है। नॉर्थईस्ट यूनाईटेड के खिलाफ टीम जूझती नजर आई और उसे सत्र की अपनी तीसरी हार का सामना करना पड़ा।

पिछले चार मैचों में टीम की फॉर्म में गिरावट आई है। इस दौरान टीम ने एक मैच जीता जबकि दो में उसे हार मिली और एक मैच ड्रॉ छूटा। टीम ने इस दौरान चार गोल खाए जबकि शुरुआती नौ मैचों में टीम के खिलाफ सिर्फ तीन गोल हुए थे जो दर्शाता है कि टीम की रक्षापंक्ति जूझ रही है।

कोलकाता की टीम की अग्रिम पंक्ति भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है। टीम ने पिछले चार मैचों में सिर्फ तीन गोल किए हैं जबकि अब तक सत्र में उसके नाम 13 गोल दर्ज हैं जो मौजूदा सत्र में किसी टीम का तीसरा सबसे खराब प्रदर्शन है।

एटीके मोहन बागान के कोच एंटोनियो लोपेज हबास को हालांकि उम्मीद है कि ओडिशा एफसी से रिण पर मार्सेलिन्हो के जुड़ने से उनका आक्रमण बेहतर होगा।

दूसरी तरफ केरल की टीम पिछले पांच मैचों से अजेय है और प्ले आफ में जगह बनाने की दौड़ में शामिल है। टीम चौथे स्थान से सिर्फ चार अंक दूर है।

मौजूदा फॉर्म को देखते हुए केरल ब्लास्टर्स का पलड़ा भारी है लेकिन दोनों टीमों के बीच मौजूदा सत्र के पहले मुकाबले में एटीके मोहन बागान की टीम ने बाजी मारी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ATK Mohun Bagan to return to win against Kerala

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे