कृष्णा के गोल से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा एफसी को हराया
By भाषा | Updated: December 3, 2020 22:24 IST2020-12-03T22:24:00+5:302020-12-03T22:24:00+5:30

कृष्णा के गोल से एटीके मोहन बागान ने ओडिशा एफसी को हराया
फार्तोदा, तीन दिसंबर रॉय कृष्णा के इंजुरी टाइम में किये गये गोल की मदद से एटीके मोहन बागान ने गुरूवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मुकाबले में ओडिशा एफसी पर 1-0 से जीत हासिल की।
कृष्णा (90+5 वें मिनट) का इस तरह तीन मैचों में यह तीसरा गोल था जिससे एटीके मोहन बागान की टीम आईएसएल तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी।
दोनों टीमों ने पहले हाफ में कई मौके बनाये लेकिन कोई भी बढ़त नहीं बना सकी।
ओडिशा एफसी अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं कर पायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।