एटीके मोहन बागान ने एएफसी कप ग्रुप मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हराया
By भाषा | Updated: August 18, 2021 19:13 IST2021-08-18T19:13:27+5:302021-08-18T19:13:27+5:30

एटीके मोहन बागान ने एएफसी कप ग्रुप मैच में बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हराया
एटीके मोहन बागान ने एएफसी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करते हुए बुधवार को यहां ग्रुप डी मैच में एक अन्य भारतीय क्लब बेंगलुरू एफसी को 2-0 से हराया।एटीके मोहन बागान की ओर से कप्तान रॉय कृष्णा ने 39वें मिनट में पहला गोल दागा जबकि सुभाशीष ने 46वें मिनट में स्कोर 2-0 कर दिया जो निर्णायक साबित हुआ। एटीके मोहन बागान ने इस तरह महाद्वीप की दूसरी टीयर की क्लब प्रतियोगिता में जीत के साथ शुरुआत की।बेंगलुरू की टीम ने गेंद को अधिक समय तक अपने कब्जे में रखा लेकिन गोल करने में नाकमा रही। एटीके ने गोल की तरफ पांच शॉट मारे जिसमें से दो को टीम गोल में बदलने में सफल रही। बेंगलुरू एफसी ने गोल की तरफ तीन शॉट मारे लेकिन टीम एक भी गोल नहीं कर सकी।इस हार का मतलब है कि सुनील छेत्री की अगुआई वाली बेंगलुरू एफसी की टीम इंडिया सुपर लीग 2019 सत्र से एटीके मोहन बागान को हराने में नाकाम रही हैं छेत्री भी मैच में छाप छोड़ने में नाकाम रहे और 68वें मिनट में उनकी जगह लियोन अगस्टीन को मैदान पर उतारा गया।पूर्ववर्ती मोहन बागान के 2019-20 आईलीग खिताब जीतने के कारण एटीके मोहन बागान को इस प्रतियोगिता में जगह मिली है। टीम शनिवार को अपने दूसरे ग्रुप मैच में मालदीव के माजिया स्पोर्ट्स एंड रीक्रिएशन से भिड़ेगी।मालदीव के क्लब ईगल्स को हराकर ग्रुप चरण में जगह बनाने वाली बेंगलुरू की टीम भी शनिवार को ही अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश के बसुंधरा किंग्स से भिड़ेगी।चार टीमों के ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम अंतर क्षेत्र प्ले आफ सेमीफाइनल में जगह बनाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।