Asian Weightlifting Championships 2023: महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर बिंदयारानी देवी ने किया कब्जा, 194 किग्रा भार उठाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2023 02:35 PM2023-05-06T14:35:54+5:302023-05-06T16:25:50+5:30

Asian Weightlifting Championships 2023: राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता बिंदयारानी देवी ने कुल 194 किग्रा (83 किग्रा + 111 किग्रा) उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

Asian Weightlifting Championships 2023 India's Bindyarani Devi 55kg wins silver medal Jinju with an effort of 194kg (83kg+111kg) | Asian Weightlifting Championships 2023: महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक पर बिंदयारानी देवी ने किया कब्जा, 194 किग्रा भार उठाया

दूसरा सर्वाधिक भार उठाकर रजत पदक हासिल किया।

Highlights55 किग्रा भार वर्ग हालांकि ओलंपिक में शामिल नहीं है। बिंदयारानी ने स्नैच में पहले दो प्रयासों में 80 किग्रा और 83 किग्रा भार उठाया।दूसरा सर्वाधिक भार उठाकर रजत पदक हासिल किया।

Asian Weightlifting Championships 2023: भारतीय भारोत्तोलक बिंदयारानी देवी ने खराब शुरुआत से उबरकर शनिवार को यहां एशियाई भारोत्तोलन चैंपियनशिप में महिलाओं के 55 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता। राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता बिंदयारानी ने कुल 194 किग्रा (83 किग्रा + 111 किग्रा) वजन उठाकर दूसरा स्थान हासिल किया।

55 किग्रा भार वर्ग हालांकि ओलंपिक में शामिल नहीं है। बिंदयारानी ने क्लीन एवं जर्क में भी रजत पदक जीता। मणिपुर की यह खिलाड़ी स्नैच और क्लीन एवं जर्क में एक एक बार भार उठाने में नाकाम रही। हालांकि वह यदि इन दोनों प्रयासों में सफल भी रहती तब भी स्वर्ण पदक नहीं जीत पाती।

चीनी ताइपे की चेन गुआन लिंग ने 204 किग्रा (90 किग्रा + 114 किग्रा) के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि वियतनाम की वो थी क्विन न्हु 192 किग्रा (88 किग्रा + 104 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया। ओलंपिक में शामिल नहीं होने के कारण 55 किग्रा में भाग लेने वाले शीर्ष खिलाड़ी इससे कम या अधिक भार वर्ग में हिस्सा ले रहे हैं।

बिंदयारानी ने स्नैच में पहले दो प्रयासों में 80 किग्रा और 83 किग्रा भार उठाया। इसके बाद उन्होंने 85 किग्रा भार उठाने का प्रयास किया लेकिन उसमें वह असफल रही। स्नैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 86 किग्रा है। बिंदयारानी स्नैच स्पर्धा के बाद चौथे स्थान पर चल रही थी लेकिन उन्होंने क्लीन एवं जर्क में दूसरा सर्वाधिक भार उठाकर अच्छी वापसी की।

उन्होंने क्लीन एवं जर्क में भी अपनी आखिरी प्रयास में 115 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया लेकिन वह इसमें नाकाम रहे। बिंदयारानी ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में क्लीन एवं जर्क में 116 किग्रा भार उठाया था। इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने चयन ट्रायल से पहले चोटिल हो जाने के कारण वापस 55 किग्रा भार वर्ग में भाग लेने का फैसला किया।

उन्होंने इससे पहले 59 किग्रा में भाग लेना शुरू कर दिया था जो कि पेरिस ओलंपिक का हिस्सा है। बिंदयारानी ने पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में 59 किग्रा भार वर्ग में हिस्सा लिया था जिसमें वह 25वें स्थान पर रही थी।

Web Title: Asian Weightlifting Championships 2023 India's Bindyarani Devi 55kg wins silver medal Jinju with an effort of 194kg (83kg+111kg)

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे