एशियन पैरा गेम्स: एकता भयान ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड, क्लब थ्रो में जीता मेडल

By सुमित राय | Published: October 9, 2018 12:36 PM2018-10-09T12:36:56+5:302018-10-09T12:36:56+5:30

भारत की एकता भयान ने एशियन पैरा गेम्स में महिलाओं की क्लब थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Asian Para Games: Ekta Bhyan wins club throw gold for India | एशियन पैरा गेम्स: एकता भयान ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड, क्लब थ्रो में जीता मेडल

एशियन पैरा गेम्स: एकता भयान ने भारत को दिलाया चौथा गोल्ड, क्लब थ्रो में जीता मेडल

जकार्ता, 9 अक्टूबर। भारत की एकता भयान ने एशियन पैरा गेम्स में महिलाओं की क्लब थ्रो स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे एशियन पैरा गेम्स में भारत का यह चौथा गोल्ड मेडल है। भारत के खाते में चार गोल्ड समेत कुल 12 पदक आ चुके हैं।

महिलाओं की क्लब थ्रो की स्पर्धा में एकता भयान ने चौथे प्रयास में 16.2 मीटर का थ्रो लगाया। एकता ने एफ 32/51 वर्ग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की अलकाबी ठेकरा दूसरे स्थान पर रहीं, जिन्हें सिल्वर मेडल मिला। एफ 32/51 खिलाड़ियों में हाथ की विकृति से संबंधित है।

एकता भयान ने इससे पहले इसी साल इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था।

भारत को जयंती बहेडा, आनंदन गुणशेखरन और मोनू घंगास ने भी तीन कांस्य पदक दिलाए। घंगास पुरुषों के शॉटपुट में तीसरे स्थान पर रहे। वहीं गुणशेखरन ने पुरुषों के 200 मीटर टी44/62/64 में ब्रॉन्ज मेडल जीता। बहेडा ने महिलाओं की 200 मीटर टी45/46/47 स्पर्धा में तीसरा स्थान हासिल किया।

Web Title: Asian Para Games: Ekta Bhyan wins club throw gold for India

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे