एशियन गेम्स: स्क्वैश से 3 मेडल, सेमीफाइनल में दीपिका सहित जोशना और सौरभ घोषाल भी हारे

By भाषा | Published: August 25, 2018 06:03 PM2018-08-25T18:03:26+5:302018-08-25T18:55:50+5:30

स्क्वैश में सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलता है और इसमें कोई कांस्य पदक प्ले-ऑफ नहीं होता।

asian games dipika pallikal joshna chinappa and Saurav Ghosal settles for bronze in Squash | एशियन गेम्स: स्क्वैश से 3 मेडल, सेमीफाइनल में दीपिका सहित जोशना और सौरभ घोषाल भी हारे

स्क्वैश में भारत को तीन मेडल

जकार्ता, 25 अगस्त: भारत की दीपिका पल्लीकल कार्तिक और जोशना चिनप्पा को 18वें एशियाई खेलों की स्क्वैश स्पर्धा के महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वियों से मिली शिकस्त से कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। साथ ही मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में भी सौरभ घोषाल हार गये। 

दीपिका को मलेशियाई धुरंधर और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और तीन बार की चैम्पियन निकोल डेविड ने सेमीफाइनल में 3-0 (11-7, 11-9, 11-6) से हराया जबकि जोशना को मलेशिया की सिवासांगरी सुब्रमण्यम से 1-3 (10-12 6-11 11-9 7-11) से हार मिली। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में सौरव घोषाल को हांगकांग के यु चुन मिंग से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय खिलाड़ी दीपिका ने जापान की काबायाशी मिसकी को क्वॉर्टर फाइनल में 3-0 से हराया था। सेमीफाइनल में हारने वाले दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक मिलता है और इसमें कोई कांस्य पदक प्ले-ऑफ नहीं होता। पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में भी सौरव घोषाल को हांगकांग के यु चुन मिंग से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। 

दीपिका ने इंचियोन में 2014 एशियाई खेलों में भी कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा कि दुनिया की नौवे नंबर की खिलाड़ी निकोल के खिलाफ खेलना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, 'वह अनुभवी है और उसे पता है कि हालात का सामना कैसे करना है। वह दस साल तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही है। मुझे खुशी है कि मैने अच्छा खेला लेकिन शीर्ष हाफ में होने से निकोल से सामना हो गया।' 

एशियन गेम्स में स्क्वैश के व्यक्तिगत स्पर्धा में भारत का ये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इससे पहले इंचियोन में दीपिका ने ब्रॉन्ज और सौरभ ने सिल्वर मेडल जीता था। 

Web Title: asian games dipika pallikal joshna chinappa and Saurav Ghosal settles for bronze in Squash

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे