एशियाई चैम्पियन संजीत को बाय ,मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के ड्रॉ घोषित

By भाषा | Updated: October 25, 2021 13:59 IST2021-10-25T13:59:29+5:302021-10-25T13:59:29+5:30

Asian Champion Sanjit bye, declared draw of Boxing World Championship | एशियाई चैम्पियन संजीत को बाय ,मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के ड्रॉ घोषित

एशियाई चैम्पियन संजीत को बाय ,मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप के ड्रॉ घोषित

बेलग्रेड, 25 अक्टूबर एशियाई चैम्पियन संजीत (92 किलो) और सचिन कुमार (80 किलो) को एआईबीए पुरूष विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के पहले दौर में बाय मिला है जबकि विभिन्न भारवर्गों के ड्रॉ का सोमवार को ऐलान किया गया ।

सचिन 30 अक्टूबर को दूसरे दौर में अमेरिका के रॉबी गोंजालेस से खेलेंगे । वहीं संजीत का सामना 29 अक्टूबर को रूस के आंद्रे स्तोत्स्की से होगा ।

चैम्पियनशिप में 100 से अधिक देशों के 600 से अधिक मुक्केबाज भाग ले रहे हैं । कई वर्गों में तो क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने के लिये तीन मुकाबले जीतने होंगे । पांच बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63 . 5 किलो) को भी ऐसा ही वर्ग मिला है ।

थापा पहले दौर में कीनिया के विक्टर ओ नियाडेरा से खेलेंगे । एशियाई रजत पदक विजेता दीपक कुमार (51 किलो) का सामना किर्गीस्तान के अजात उसेनालीव से होगा ।

पहली बार खेल रहे गोविंद सहानी (48 किलो) की टक्कर इक्वाडोर के बिली जोओ ओर्तिज से होगी ।

आकाश कुमार 54 किलोवर्ग में जर्मनी के उमर सालाह से खेलेंगे ।रोहित मोर 57 किलो में इक्वाडोर के जीन केइसेडो का सामना करेंगे । आकाश 67 किलो में तुर्की के फुरकान एडम से खेलेंगे ।

वरिंदर सिंह (60 किलो) का सामना बुधवार को आर्मेनिया के कारेन टी से होगा जबकि निशात देत (71 किलो) की टक्कर हंगरी के लाज्लो कोजाक से होगी । लक्ष्य चाहर (86 किलो) का सामना कोरिया के किम हियोंगक्यू से होगा ।

सुमित (75 किलो) मंगलवार को जमैका के डामोन ओनील से खेलेंगे । प्लस 92 किलो में नरेंदर का सामना पोलैंड के ओस्कार सफारियान से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian Champion Sanjit bye, declared draw of Boxing World Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे