एशियाई चैम्पियन पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में

By भाषा | Updated: October 24, 2021 20:46 IST2021-10-24T20:46:46+5:302021-10-24T20:46:46+5:30

Asian champion Pooja Rani in quarterfinals | एशियाई चैम्पियन पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में

एशियाई चैम्पियन पूजा रानी क्वार्टर फाइनल में

हिसार, 24 अक्टूबर गत एशियाई चैम्पियन पूजा रानी ने पांचवीं महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप के 81 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

हरियाणा की रानी ने केरल की पार्वती पी को प्री क्वार्टर फाइनल मैच के पहले दौर में हराया । रानी के पंच में इतना दम था कि रैफरी ने पहले ही दौर में मुकाबला रूकवा दिया ।

विश्व युवा चैम्पियन हरियाणा की नीतू और असम की अंकुशिता बोरो ने क्रमश: 48 और 66 किलो वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली । नीतू ने पश्चिम बंगाल की पूरबी करमाकर को 5 . 0 से हराया । वहीं अंकुशिता ने पंजाब की अमनदीप कौर को मात दी ।

रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड की मंजू रानी ने भी 48 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई । उन्होंने उत्तराखंड की शोभा कहाली को 5 . 0 से हराया । तमिलनाडु की एस कालाइवानी ने गुजरात की शीतल दतानिया को मात दी ।

हरियाणा की परवीन और मध्यप्रदेश की मंजू बम्बोरिया ने 63 किलोवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Asian champion Pooja Rani in quarterfinals

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे