एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप अप्रैल या मई में : बीएफआई अध्यक्ष सिंह
By भाषा | Updated: February 3, 2021 20:15 IST2021-02-03T20:15:05+5:302021-02-03T20:15:05+5:30

एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप अप्रैल या मई में : बीएफआई अध्यक्ष सिंह
नयी दिल्ली, तीन फरवरी भारत की मेजबानी में होने वाली एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप अप्रैल या मई में होगी । भारतीय मुक्केबाजी महासंघ के अध्यक्ष अजय सिंह ने दोबारा अध्यक्ष पद पर काबिज होने के बाद यह जानकारी दी ।
चैम्पियनशिप पिछले साल नवंबर दिसंबर में होनी थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण टाल दी गई ।
सिंह ने महासंघ की आमसभा की सालाना बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ एशियाई चैम्पियनशिप अप्रैल या मई में होगी । ’’
भारत में आखिरी बार पुरूष वर्ग की एशियाई चैम्पियनशिप 1980 में मुंबई में और महिला वर्ग की 2003 में हिसाार में हुई थी । पिछले साल से यह टूर्नामेंट संयुक्त हो रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।