तीरंदाजी कोच को मस्तिष्काघात, स्थिति गंभीर

By भाषा | Updated: August 13, 2021 17:12 IST2021-08-13T17:12:50+5:302021-08-13T17:12:50+5:30

Archery coach suffered a stroke, condition critical | तीरंदाजी कोच को मस्तिष्काघात, स्थिति गंभीर

तीरंदाजी कोच को मस्तिष्काघात, स्थिति गंभीर

जमशेदपुर, 13 अगस्त दीपिका कुमारी और अतनु दास जैसे कई स्टार खिलाड़ियों को तैयार करने में अहम भूमिका निभाने वाले द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता तीरंदाजी कोच धर्मेन्द्र तिवारी की स्थिति मस्तिष्काघात के कारण गंभीर बनी हुई है।

टाटा तीरंदाजी अकादमी से जुड़े तिवारी के मस्तिष्क का गुरुवार को आपरेशन किया गया और अभी वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।

एक पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने पीटीआई से कहा, ‘‘सर की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई। चिकित्सकों ने कहा कि अभी उनमें केवल दो प्रतिशत सुधार हुआ है। आज उन्होंने थोड़ा पलक झपकायी।’’

रियो ओलंपिक के दौरान भारतीय टीम के कोच रहे तिवारी को बुधवार की सुबह मस्तिष्काघात पड़ा था और सीटी स्कैन से पता चला कि उनके मस्तिष्क में कई जगह खून के थक्के जम गये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Archery coach suffered a stroke, condition critical

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे