अंशु मलिक पोलैंड ओपन से हटी, कोविड-19 का परीक्षण करवाया गया

By भाषा | Published: June 11, 2021 02:21 PM2021-06-11T14:21:28+5:302021-06-11T14:21:28+5:30

Anshu Malik pulls out of Poland Open, gets tested for Kovid-19 | अंशु मलिक पोलैंड ओपन से हटी, कोविड-19 का परीक्षण करवाया गया

अंशु मलिक पोलैंड ओपन से हटी, कोविड-19 का परीक्षण करवाया गया

वारसा, 11 जून ओलंपिक की तैयारियों में लगी युवा भारतीय पहलवान अंशु मलिक बुखार आने के कारण शुक्रवार को पोलैंड ओपन कुश्ती प्रतियोगिता से हट गयी और जब तक उनकी कोविड—19 परीक्षण की रिपोर्ट नहीं आती है वह अलग थलग रहेगी।

पता चला है कि अंशु शुक्रवार की सुबह 57 किग्रा वर्ग में वजन कराने के लिये आयी थी। उन्हें बुखार था और इसलिए उनहें प्रति​योगिता से हटने की सलाह दी गयी।

भारतीय दल के सूत्रों ने पीटीआई—भाषा से कहा, ''अंशु प्रतियोगिता से नहीं हटना चाहती थी लेकिन ऐहतियात के तौर पर उन्हें अलग थलग कर दिया गया। यह पता करने के लिये कि उन्हें कोरोना वायरस है या नहीं, उनका नमूना लिया गया है। ''

उन्होंने कहा, ''यह कोविड—19 का मामला नहीं लगता है क्योंकि वारसा पहुंचने तक वह अच्छी स्थिति में थी लेकिन यह ऐसा समय है कि आप जोखिम नहीं उठा सकते और इसलिए उनका परीक्षण किया गया। ''

अंशु के माता पिता पिछले महीने वायरस की चपेट में आ गये थे। उनके ठीक होने तक अंशु और उनका छोटा भाई रोहतक के एक होटल में रुके थे।

उन्नीस वर्षीय अंशु ने इस साल अप्रैल में अलमाटी में एशियाई ओलंपिक क्वालीफाईंग के जरिये तोक्यो खेलों में जगह बनायी थी।

अंशु तोक्यो ओलंपिक से पहले आखिरी रैकिंग सीरीज से हटने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी है। उनसे पहले दीपक पूनिया कोहनी की चोट के कारण पुरुष फ्रीस्टाइल के 86 किग्रा भार वर्ग की प्रतिस्पर्धा से हट गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anshu Malik pulls out of Poland Open, gets tested for Kovid-19

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे