लगातार दो एशेज टेस्ट हारने से खिन्न इंग्लेंड के कप्तान रूट

By भाषा | Updated: December 21, 2021 12:11 IST2021-12-21T12:11:07+5:302021-12-21T12:11:07+5:30

Angry England captain Root after losing two consecutive Ashes Tests | लगातार दो एशेज टेस्ट हारने से खिन्न इंग्लेंड के कप्तान रूट

लगातार दो एशेज टेस्ट हारने से खिन्न इंग्लेंड के कप्तान रूट

एडीलेड, 21 दिसंबर (एपी) पहले दो एशेज टेस्ट में एकतरफा हार के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि वह अपनी टीम की बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण तीनों को लेकर चिंतित हैं ।

रूट ने एडीलेड में दूसरे टेस्ट में 275 रन से हार के बाद कहा ,‘‘ गेंद को सही दिशा में डालना, बड़ी पारियां खेलना और विकेट लेने के मौके भुनाना जरूरी है।’’

पहले टेस्ट में इंग्लैंड को नौ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा था ।

रूट ने कहा ,‘‘ ड्रेसिंग रूम में सभी दुखी हैं । हम अपने बेसिक्स दुरूस्त नहीं रख पा रहे हैं । हमें अपने प्रदर्शन में जल्दी सुधार करना होगा ।’’

अगला मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट रविवार से मेलबर्न में शुरू होगा ।

इंग्लैंड की टीम 2010 . 11 के बाद आस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट नहीं जीत सकी है । उसे यहां पिछली दो श्रृंखलाओं में 5 . 0 और 4 . 0 से पराजय झेलनी पड़ी ।

रूट ने कहा ,‘‘ मुझे यकीन है कि हम यहां टेस्ट जीत सकते हैं और हम उसी इरादे के साथ उतरेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry England captain Root after losing two consecutive Ashes Tests

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे