लखनऊ टीम के कोच की दौड़ में सबसे आगे एंडी फ्लावर

By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:06 IST2021-12-16T16:06:21+5:302021-12-16T16:06:21+5:30

Andy Flower leads the race for coach of Lucknow team | लखनऊ टीम के कोच की दौड़ में सबसे आगे एंडी फ्लावर

लखनऊ टीम के कोच की दौड़ में सबसे आगे एंडी फ्लावर

कोलकाता, 16 दिसंबर जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लखनऊ टीम के मुख्य कोच के पद की दौड़ में सबसे आगे हैं ।

फ्लावर ने पंजाब किंग्स के सहायक कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है ।

पिछले दो सत्र में पंजाब के कप्तान रहे केएल राहुल के लखनऊ टीम से जुड़ने की संभावना है।

इस बारे में पूछने पर टीम के एक अधिकारी ने बताया ,‘‘ हम कई नाम सुन रहे हैं । आज ही किसी ने लिखा कि गैरी कर्स्टन कोच बनने जा रहे हैं । हम कुछ लोगों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन जब तक करार नहीं हो जाता, हम पुष्टि नहीं कर सकते ।’’

फ्लावर 2020 आईपीएल से पहले पंजाब टीम से जुड़े और मुख्य कोच अनिल कुंबले के साथ पिछले दो सत्र में काम किया था । फ्लावर और कर्स्टन के अलावा लखनऊ टीम के लिये न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी और भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के भी नाम सुनने में आ रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andy Flower leads the race for coach of Lucknow team

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे