आनंद करेंगे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में कमेंटरी

By भाषा | Updated: November 12, 2021 17:20 IST2021-11-12T17:20:09+5:302021-11-12T17:20:09+5:30

Anand will commentary on World Chess Championship | आनंद करेंगे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में कमेंटरी

आनंद करेंगे विश्व शतरंज चैम्पियनशिप में कमेंटरी

चेन्नई, 12 नवंबर भारत के शीर्ष शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद विश्व चैम्पियनशिप में प्रतियोगिता के तनाव के बिना हिस्सा लेंगे क्योंकि वह इसमें कमेंटेटर की भूमिका निभाने की तैयारी में जुटे हैं।

वह गत चैम्पियन मैग्नस कार्लसन और रूस के इयान नेपोमनियाच्ची के बीच भिंड़त की कमेंटरी करेंगे।

यह चैम्पियनशिप दुबई में 24 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जायेगी।

पांच बार के पूर्व विश्व चैम्पियन आनंद आधिकारिक कमेंटेटरों में से एक होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह मजेदार होगा। मैं पहले ही ऑनलाइन में इसका अनुभव कर चुका हूं। मैं इसकी कोशिश के लिये तैयार हूं। यह बहुत अच्छा होगा। ’’

यह पूछने पर कि कमेंटेटर की भूमिका का प्रस्ताव कैसे आया तो उन्होंने कहा, ‘‘इसमें कोई कहानी नहीं है, फिडे ने मुझसे विश्व चैम्पियनशिप के मैच के लिये कमेंटरी करने के बारे में पूछा तो मैंने सोचा कि क्यों न इसे आजमाया जाए। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष होगा। विश्व चैम्पियनशिप के मैच में खेलने के तनाव के बिना जाने के लिये तैयार हूं। मैं भी शतरंज का प्रशंसक हूं और उम्मीद करता हूं कि यह अच्छा मैच होगा। ’’

वह पहले भी कुछ आनलाइन प्रतियोगिताओं में कमेंटेटर की भूमिका निभा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Anand will commentary on World Chess Championship

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे