अमेरिकी जिमनास्टिक्स विकल्प कोरोना पॉजिटिव

By भाषा | Updated: July 19, 2021 17:53 IST2021-07-19T17:53:16+5:302021-07-19T17:53:16+5:30

american gymnastics option corona positive | अमेरिकी जिमनास्टिक्स विकल्प कोरोना पॉजिटिव

अमेरिकी जिमनास्टिक्स विकल्प कोरोना पॉजिटिव

तोक्यो , 19 जुलाई (एपी) अमेरिकी महिला जिम्नास्टिक टीम का एक वैकल्पिक सदस्य जापान में अभ्यास शिविर के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाया गया । अमेरिकी राज्य ओलंपिक और पैरालम्पिक समिति ने सोमवाार को यह जानकारी दी ।

समिति ने यह नहीं बताया कि ओलंपिक चैम्पियन सिमोन बाइल्स या खिताब का कोई और दावेदार पॉजिटिव मामला आने के बाद पृथकवास में है या नहीं ।

कोरोना महामारी के कारण एक साल विलंब से हो रहे खेलों में खिलाड़ियों और अन्य के पॉजिटिव पाये जाने के मामले बढते जा रहे हैं । अमेरिका की यह पहली खिलाड़ी है जो पॉजिटिव पाई गई है ।

वैकल्पिक खिलाड़ियों में कारा इकेर और लीन वोंग शामिल हैं ।

अमेरिकी समिति ने एक बयान में कहा ,‘‘हमारे खिलाड़ियों , कोचों और स्टाफ की सुरक्षा सर्वोपरि है । हम इसकी पुष्टि करते हैं कि महिला कलात्मक जिमनास्टिक टीम की एक वैकल्पिक सदस्य पॉजिटिव पाई गई है । उसे पृथकवास पर भेज दिया गया है । उसकी निजता का सम्मान करते हुए इस समय और ब्यौरा नहीं दिया जा सकता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: american gymnastics option corona positive

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे