अमनदीप, सहर हीरो डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण के बाद शीर्ष पर
By भाषा | Updated: November 25, 2021 20:47 IST2021-11-25T20:47:46+5:302021-11-25T20:47:46+5:30

अमनदीप, सहर हीरो डब्ल्यूपीजीटी के 13वें चरण के बाद शीर्ष पर
हैदराबाद, 25 नवंबर हिताशी बक्षी ने इस सत्र में महिला कोर्स पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में से एक करते हुए हीरो महिला प्रो लीग टूर के 13वें चरण के दूसरे दौर में सात अंडर 65 का स्कोर किया जिसके बाद वह संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गई ।
अमनदीप द्राल पांच अंडर 67 के स्कोर के बाद सहर अटवाल के साथ शीर्ष पर हैं ।
हिताशी और उनकी बहन जाहनवी तीसरे स्थान पर है ।जाहनवी ने 68 का स्कोर किया और उनका कुल स्कोर चार अंडर 140 है । सानिया शर्मा पांचवें स्थान पर है ।
सात खिलाड़ी एक दूसरे से तीन शॉट के अंतर पर हैं जिससे फाइनल रोमांचक होने की संभावना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।