आल इंग्लैंड ड्रॉ : सिंधु की राह आसान, साइना को कठिन ड्रॉ

By भाषा | Published: February 24, 2021 12:01 PM2021-02-24T12:01:52+5:302021-02-24T12:01:52+5:30

All England draw: Sindhu's path easier, Saina draws harder | आल इंग्लैंड ड्रॉ : सिंधु की राह आसान, साइना को कठिन ड्रॉ

आल इंग्लैंड ड्रॉ : सिंधु की राह आसान, साइना को कठिन ड्रॉ

नयी दिल्ली, 24 फरवरी मौजूदा विश्व चैम्पियन पी वी सिंधु को प्रतिष्ठित आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में आसान ड्रॉ मिला है जबकि साइना नेहवाल को कठिन प्रतिद्वंद्वियों से भिड़ना पड़ेगा ।

टूर्नामेंट 17 से 21 मार्च के बीच बर्मिंघम में खेला जायेगा ।

स्विस ओपन के बाद आल इंग्लैंड ओपन 2021 इस साल का दूसरा टूर्नामेंट होगा जिसमें तोक्यो ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये रैंकिंग अंग मिलेंगे ।

बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा मंगलवार को जारी ड्रॉ के अनुसार ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु पहले दौर में मलेशिया की सोनिया चिया से खेलेगी । शुरूआती दौर के मुकाबले जीतने पर क्वार्टर फाइनल में उसका सामना जापान की अकाने यामागुची और सेमीफाइनल में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हो सकता है ।

मारिन को टूर्नामेंट में शीर्ष वरीयता मिली है जबकि सिंधु को पांचवीं वरीयता दी गई है ।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को पहले दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से खेलना है ।

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता पारूपल्ली कश्यप को पहले ही मैच में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जापान के केंतो मोमोता का सामना करना है । किदाम्बी श्रीकांत पहले दौर में इंडोनेशिया के टॉमी सुगिआर्तो से खेलेंगे जबकि विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता बी साइ प्रणीत फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव का सामना करेंगे ।

भारतीय खिलाड़ी तीन मार्च से शुरू हो रहे स्विस ओपन में भी भाग लेंगे । साइना और श्रीकांत को तोक्यो ओलंपिक में जगह बनाने के लिये और समय मिलेगा क्योंकि बीडब्ल्यूएफ ने क्वालीफिकेशन की अवधि बढा दी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All England draw: Sindhu's path easier, Saina draws harder

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे